Elephants Viral Video: बचपन के दिन भी कितने सुहाने होते हैं, जब किसी बात की कोई चिंता नहीं होती है और दोस्तों के साथ खूब मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है. बचपन के सुनहरे दिन कभी वापस लौटकर नहीं आते हैं, अगर कुछ रह जाती है तो सिर्फ बचपन के दिनों की यादें. वैसे भी सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देखने के बाद बचपन के दिनों की सुनहरी यादें ताजा हो जाती हैं, भले ही वो वीडियो किसी जानवर से ही क्यों न जुड़े हों. इसी कड़ी में हाथियों (Elephants) की मस्ती का एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दो हाथी (Elephants) मिट्टी पर स्लाइडिंग (Sliding) करते नजर आ रहे हैं. स्लाइडिंग करते हाथियों को देख कई लोगों को उनका बचपन याद आ गया है.
इस वीडियो को सेन डियागो वाइल्ड लाइफ के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- स्लाइडिंग इंटू द वीकेंड लाइक... इस वीडियो को देख लोग इस पर कमेंट और इमोजी के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- दोनों का टीम वर्क कमाल का है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वेरी क्यूट... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 23.9K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Does Headstand: नहाने के लिए सिर के बल खड़ा हुआ हाथी, भड़के नेटीजंस, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Slidin' into the weekend like pic.twitter.com/NLLZadgNLA
— San Diego Zoo Wildlife Alliance (@sandiegozoo) May 27, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हाथी एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. दोनों हाथी मिट्टी पर स्लाइडिंग करते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं. कीचड़ भरे रास्ते पर फिसलने में दोनों हाथी एक-दूसरे की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. पीछे वाला हाथी अपनी सूंड से आगे वाले हाथी को धक्का देता है, ताकि वो मिट्टी पर स्लाइड कर सके. दोनों हाथियों को स्लाइडिंग करते देख सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ उन पर प्यार लुटा रहे हैं, बल्कि अपने बचपन के दिनों को याद भी कर रहे हैं.