चीन: खांसी की गंभीर शिकायत के बाद शख्स पहुंचा डॉक्टर के पास, नाक और गले से निकले दो जोंक, देखें वायरल वीडियो

एक व्यक्ति को दो महीने से गंभीर खांसी थी, परेशान होकर वो वुपिंग काउंटी अस्पताल गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने शख्स का सीटी स्कैन कराया लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. हालांकि, जब उन्होंने ब्रोन्कोस्कोपी किया, यह एक इंडोस्कोपिक तकनीक है जिससे शरीर के अंदर के एयर पैसेजेस दिखाई देते हैं,

शख्स के कान और नाक से निकले दो जिंदा जोंक, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

चीन: एक व्यक्ति को दो महीने से गंभीर खांसी थी, परेशान होकर वो वुपिंग काउंटी अस्पताल गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने शख्स का सीटी स्कैन कराया लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. हालांकि, जब उन्होंने ब्रोन्कोस्कोपी (Bronchoscopy) किया, यह एक इंडोस्कोपिक (Endoscopic) तकनीक है जिससे शरीर के अंदर के एयर पैसेजेस दिखाई देते हैं, इस टेस्ट में डॉक्टर ने देखा कि शख्स के शरीर के अंदर दो जोंक रह रहे हैं. यह मामला सामने तब आया जब पीड़ित शख्स ने डॉक्टर को बताया कि खासते वक्त उसके मुंह से खून आ रहा है. जिसके बाद शख्स को चीन के फुजियान प्रांत (Fujian Province) के लोंगयान (Longyan) में वूपिंग काउंटी अस्पताल (Wuping County Hospital) के श्वसन विभाग में ले जाया गया.

एक जोंक शख्स के दाहिने नथुने में रह रहा था, दूसरा तीन सेंटीमीटर का ग्लोटिस के नीचे वोकल कोर्ड्स के पास रह रहा था. दोनों जोंक शख्स के शरीर में दो महीने से रह रहे थे, जिन्हें डॉक्टर द्वारा निकाल दिया गया. पहले डॉक्टर ने शख्स को लोकल एनेस्थीसिया दिया और चिमटी की मदद से जोंक को निकाला गया. डॉक्टर्स का कहना है कि शख्स जंगली वातावरण में काम करता है और पहाड़ों से पानी पीता है, इसी दौरान उसके मुंह में जोंक चला गया होगा और उसे रियलाइज भी नहीं हुआ होगा.

यह भी पढ़ें: इस महिला के कान में हो रहा था जोरदार दर्द, डॉक्टर अंदर का नजारा देखकर हो गई हैरान

डॉक्टर के अनुसार शख्स ने जब जोंक वाला पानी पिया होगा उस वक्त ये बहुत छोटे रहे होंगे, इतने छोटे की वो आंखों से भी नहीं दिखाई दे रहे होंगे. दो महीने से जोंक शख्स का खून पीकर बड़े हो गए. डॉक्टर ने कहा कि मरीज अब ठीक हो रहा है.

कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, एक महिला अपने कान में पानी भर जाने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गई. लेकिन जब डॉक्टर ने टेस्ट किया तो सभी कान के अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गए. महिला के कान में पानी नहीं बल्कि भूरे रंग की जहरीली मकड़ी रह रही थी.

Share Now

\