Thirsty Camel Viral Video: सड़क के किनारे प्यास से तड़प रहा था ऊंट, ट्रक ड्राइवर ने पानी पिलाकर बचाई जान
प्यासे ऊंट को शख्स ने पिलाया पानी (Photo Credits: X)

Thirsty Camel Viral Video: भीषण गर्मियों (Scorching Heat) में शरीर को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि पानी की कमी से बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है और इंसान की जान मुश्किल में फंस सकती है. गर्मियों में गला बहुत ज्यादा सूखता है और ऐसा सिर्फ इंसानों के साथ ही नहीं, बल्कि बेजुबान पशु-पक्षियों के साथ भी होता है. इंसान हो या जानवर पानी के बिना किसी के लिए भी जीवन आसान नहीं है. खासकर, गर्मियों में बेजुबान जानवरों की प्यास से हालत खराब हो जाती है और वो तड़पने लगते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भीषण गर्मी में प्यास से तड़पते हुए ऊंट (Camel) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ऊंट सड़क के किनारे प्यास से तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में एक ट्रक ड्राइवर मसीहा बनकर पहुंचता है और ऊंट को पानी पिलाकर उसकी जान बचाता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 3.9 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ट्रक ड्राइवर रेगिस्तान के बीच में प्यासे ऊंट को पानी उपलब्ध कराता है. लोग ऊंट को पानी पिलाकर जीवनदान देने वाले ट्रक ड्राइवर की जमकर सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Kind Driver Gives Water to Thirsty Camel: गर्मी से बेहाल ऊंट की निकलने वाली थी जान, दयालु शख्स ने पानी पिलाकर दी ज़िन्दगी, देखें वीडियो

प्यासे ऊंट को ट्रक ड्राइवर ने पिलाया पानी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी न मिलने से एक ऊंट सड़क के किनारे बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है. प्यास से तड़पते ऊंट को देखकर एक ट्रक ड्राइवर उसके पास पहुंचता है और पानी पिलाकर उसे जीवनदान देता है. आप देख सकते हैं किस तरह से हालात को समझते हुए शख्स बिना देर किए ऊंट को अपनी बोतल से पानी पिलाता है. पानी पीने के बाद जैसे ऊंट में फिर से जान लौट आती है और वो बेहतर महसूस करने लगता है.