VIDEO: फालतू सवालों से परेशान हठ योगी बाबा ने यूट्यूबर को मारे बीसों चिमटे, टेंट से भगाया बाहर; प्रयागराज के महाकुंभ का वीडियो वायरल
प्रयागराज के महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाकाल गिरि बाबा उर्फ हठ योगी बाबा एक यूट्यूबर को "बेकार के सवाल" पूछने पर चिमटे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाकाल गिरि बाबा उर्फ हठ योगी बाबा एक यूट्यूबर को "बेकार के सवाल" पूछने पर चिमटे से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर बाबा से सवाल कर रहा था, जो बाबा को पसंद नहीं आया. गुस्से में बाबा ने अपना चिमटा उठाया और यूट्यूबर को पीटना शुरू कर दिया. बाबा बार-बार यूट्यूबर को डांटते हुए कहते दिखे कि वह फालतू के सवाल पूछना बंद करे.
महाकाल गिरी बाबा महाकुंभ में अपनी खास पहचान के लिए जाने जाते हैं. बाबा ने सालों से एक हाथ को हवा में उठाए रखा है, जो उनके कठोर तप और साधना का प्रतीक माना जाता है. बाबा के भक्तों का कहना है कि उनका गुस्सा असाधारण नहीं है.
बाबा ने यूट्यूबर को मारे बीसों चिमटे
घटना का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर कुछ लोग बाबा की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि बाबा ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए ऐसा किया. वहीं, कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि यूट्यूबर ने क्या सवाल पूछा था, जिसने बाबा को इतना गुस्सा दिलाया. महाकुंभ 2025 का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.