Viral Video: हाथी (Elephant) वैसे तो बहुत ही समझदार और शांत स्वभाव के जानवर होते हैं. हाथियों को अक्सर झुंड में रहना पसंद है और वो परिवार (Family) के महत्व को अच्छी तरह से समझते हैं. हालांकि हाथी जितने शांत होते हैं, उन्हें उतना ही ज्यादा गुस्सा भी आता है. आलम तो यह है कि जब उन्हें गुस्सा आ जाता है तो वो उत्पात मचाने से पीछे नहीं हटते हैं. गुस्से में आकर उत्पात मचाते हाथियों के आपने सोशल मीडिया पर पहले भी कई वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में हाथी का एक और दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान पर्यटक (Tourists) जीप से हाथी का पीछा करते हैं, जिसे देख गजराज को गुस्सा आ जाता है और वो पर्यटकों को सबक सिखाने के लिए उनकी जीप के पीछ दौड़ लगा लेता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हर दिन भाग्यशाली नहीं होगा… जंगल सफारी के दौरान सुरक्षित दूरी बहुत जरूरी है. सहकर्मी सुरेंद्र मेहरा द्वारा शेयर किया गया. इस वीडियो को अब तक 9.1K व्यूज, 216 रीट्वीट्स और 1,011 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: जब जंगल सफारी के दौरान जीप के पीछे पड़ गए गजराज, Viral Video में देखें पर्यटकों ने कैसे हाथी से बचाई अपनी जान
देखें वीडियो-
Everyday it will not be this lucky...
Safe distance is a must in jungle safaris.
Shared by Colleague Surender Mehra. pic.twitter.com/zSs0CzPmHm
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 23, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी के दौरान कुछ पर्यटक जीप से घूमते हुए नजर आ रहे हैं, तभी उन्हें एक हाथी कच्ची सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है. हाथी को चलते देख पर्यटक अपनी जीप से उसका पीछा करने लगते हैं. जीप को अपनी तरफ आते देख हाथी भागने लगता है. इस दौरान पर्यटक हाथी का वीडियो बना रहे होते हैं. यह भी पढ़ें: बच्ची को लेकर हाथी के पास फोटो खिंचवाने पहुंचा शख्स, यह देख गजराज को आया बहुत गुस्सा फिर… (Watch Viral Video)
हालांकि पर्यटकों द्वारा पीछा किए जाने पर हाथी को अचानक गुस्सा आ जाता है और पीछे मुड़कर जीप की तरफ दौड़ने लगता है. गुस्से में हाथी को जीप की तरफ आते देख ड्राइवर जीप को रिवर्स गियर में डालता है और तेजी से पीछे की तरह गाड़ी चलाने लगता है. काफी दूर तक हाथी पर्यटकों की जीप का पीछा करता है और किसी तरह से पर्यटक वहां से बच निकलने में कामयाब हो पाते हैं.