चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए महिला ने प्लेटफॉर्म पर लगाई दौड़, फिसला पैर और फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
बाल-बाल बची महिला की जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर अक्सर यात्रियों से चलती ट्रेन (Moving Train) में न चढ़ने और रेलवे ट्रैक (Railway Track) को पार न करने की अपील की जाती है, बावजूद इसके लोग न तो चलती हुई ट्रेन में सवार होने की कोशिशों से बाज आते हैं और न ही ट्रेन की पटरियों को पार करने से... ऐसे में कई बार लोगों की जरा सी लापरवाही उनके लिए घातक साबित हो जाती है. वैसे तो चलती हुई ट्रेन को पकड़ना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है, फिर भी लोग चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आ ही जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चलती हुई लोकल ट्रेन में सवार होने के लिए महिला प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगा देती है, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है. हालांकि एक जवान की मुस्तैदी के कारण उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.

इस घटना के वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में महिला का पांव फिसल गया. #MaharashtraSurakshaForce के जवान ने मुस्तैदी से महिला की जान बचाई. जवान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. रहिमन चलती ट्रेन पर, चढ़ने से बचा जाए. अनहोनी होने पर, परिवार आजीवन पछताए. यह भी पढ़ें: Shocking! तेज रफ्तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा शख्स, देखें कैसे हुआ मौत से सामना, बाइक हुई चकनाचूर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है और जैसे ही वो चलने लगती है, तभी एक महिला उसमें सवार होने के लिए तेजी से दौड़ लगाने लगती है. ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ते वक्त महिला का पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है, लेकिन तभी समय पर आकर जवान उसे न सिर्फ संभालता है, बल्कि मसीहा बनकर उसकी जान भी बचाता है. अगर जवान समय पर न पहुंचता तो महिला की जान भी जा सकती थी.