लखनऊ: पुलिस अधिकारी को Tik Tok वीडियो बनाना पड़ा महंगा, एसएसपी ने मांगा जवाब
टिकटॉक | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: Getty Images)

लखनऊ: जिसे देखो उसे Tik Tok का बुखार हो गया है, बड़े-बूढ़े और बच्चे Tik Tok पर वीडियो बनाने में व्यस्त रहते हैं.यही नहीं कानून के रखवाले भी Tik Tok की माया से नहीं बच पाए हैं. सोशल मीडिया पर लखनऊ एक थाना इंचार्ज मोहम्मद आरिफ के दो Tik Tok वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों वीडियो में वो वर्दी में और पुलिस स्टेशन में बैठे हुए फिल्मी डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले वीडियो में पुलिस अधिकारी शख्स से कह रहे हैं कि, 'जब तक बैठने के लिए न कहा जाए शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं. वहीं दूसरे वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि,' बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि पुलिस वालों की न दोस्ती अच्छी है और न दुश्मनी, तूने तो दोनों ही कर ली, इससे दोस्ती और मुझसे दुश्मनी. पुलिस वालों के Tik Tok वायरल होने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से लगातार हिदायत के बावजूद पुलिसकर्मी टिक टॉक पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल का टिक टॉक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में दोनों महिला पुलिसकर्मी थाने में ड्यूटी के दौरान फ़िल्मी गाने पर थिरकती हुई दिखाई दे रही थी.

यह भी पढ़ें: Tik Tok का बुखार: महिला पुलिस कर्मचारी का जेल में डांस करते हुए वीडियो वायरल, हुई सस्पेंड, देखें Video

ये वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की गई और उससे जवाब मांगा. एक बार फिर पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना इंचार्ज से जवाब मांगा है.