Tigress With Her Cubs Viral Video: चाहे इंसान हो या फिर जानवर, हर किसी के लिए उसका परिवार काफी मायने रखता है. दिन भर परिवार के लोग चाहे जहां भी रहें, लेकिन रात के समय अक्सर सभी लोग साथ में बैठकर भोजन करते हैं. परिवार के साथ भोजन करने का आनंद ही कुछ और होता है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसी कड़ी में बाघिन (Tigress) और उसके परिवार (Tigress Family) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाघिन अपने पांच बच्चों के साथ बैठकर भोजन का लुत्फ उठाती हुई दिखाई दे रही है. वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें परिवार की एकता नजर आ रही है.
वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब आप परिवार के साथ भोजन करते हैं तो भोजन का स्वाद बेहतर हो जाता है. पांच शावकों के साथ बाघिन भोजन का आनंद ले रही है. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वन विभाग द्वारा जिम कॉर्बेट से पहली बाघिन राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट की गई
देखें वीडियो-
Food tastes better when you it with family☺️☺️
Tigress with five cubs enjoying a sumptuous meal. As received pic.twitter.com/UBwj5dKIVC
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 14, 2022
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 18.5k व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने भी इस वीडियो को खूब पसंद किया है और अपने कमेंट में लिखा है कि कैसे बाघों का परिवार बिल्कुल राजसी नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघिन किसी जंगल में खुली जगह पर अपने 5 शावकों के साथ बैठी है और सभी मिलकर भोजन का आनंद ले रहे हैं.