अपने 5 शावकों के साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठाती दिखी बाघिन, जानवर के परिवार का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
साथ में भोजन करता बाघिन का परिवार (Photo Credits: Twitter)

Tigress With Her Cubs Viral Video: चाहे इंसान हो या फिर जानवर, हर किसी के लिए उसका परिवार काफी मायने रखता है. दिन भर परिवार के लोग चाहे जहां भी रहें, लेकिन रात के समय अक्सर सभी लोग साथ में बैठकर भोजन करते हैं. परिवार के साथ भोजन करने का आनंद ही कुछ और होता है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसी कड़ी में बाघिन (Tigress) और उसके परिवार (Tigress Family) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाघिन अपने पांच बच्चों के साथ बैठकर भोजन का लुत्फ उठाती हुई दिखाई दे रही है. वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें परिवार की एकता नजर आ रही है.

वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब आप परिवार के साथ भोजन करते हैं तो भोजन का स्वाद बेहतर हो जाता है. पांच शावकों के साथ बाघिन भोजन का आनंद ले रही है. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड वन विभाग द्वारा जिम कॉर्बेट से पहली बाघिन राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट की गई

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 18.5k व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने भी इस वीडियो को खूब पसंद किया है और अपने कमेंट में लिखा है कि कैसे बाघों का परिवार बिल्कुल राजसी नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघिन किसी जंगल में खुली जगह पर अपने 5 शावकों के साथ बैठी है और सभी मिलकर भोजन का आनंद ले रहे हैं.