चुनाव के वोटों किन गिनती शुरू हो चुकी है. कौन सी पार्टी को कितने सीट मिले हैं ये जानने के लिए सभी उतावले हो रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई मेट्रो स्टेशन पर एक अजीब मामला देखने को मिला है. स्टेशन पर एक ऐसे व्यक्ति को देखा गया जो अपनी पीठ पर LCD लटकाए हुए है. शख्स ने ये LCD इसलिए लगाई है ताकि आते जाते लोग Lok Sabha 2019 Elections का रिजल्ट देख सके. जेसल संपत नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा कि ये नजारा उन्हें मुंबई के मेट्रो स्टेशन पर दिखा. इस फोटो को अपलोड करने के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ही. लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स किया है.
इस तस्वीर पर एक शख्स ने कमेन्ट किया है कि,'मेरा देश बदल रहा है. तो वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने व्यक्ति को पागल कहा. एक यूजर ने व्यक्ति को नैशनल ड्यूटी कह दी. एक यूजर ने तो व्यक्ति कहा की इसकी पागलपन से इसे करंट लग सकती है.
This is what I came across today at a Metro station in Mumbai! #ElectionResults2019 pic.twitter.com/6mTTjukcec
— Jesal Sampat (@Jesal_Sampat) May 23, 2019
This is what I came across today at a Metro station in Mumbai! #ElectionResults2019 pic.twitter.com/6mTTjukcec
— Jesal Sampat (@Jesal_Sampat) May 23, 2019
This is what I came across today at a Metro station in Mumbai! #ElectionResults2019 pic.twitter.com/6mTTjukcec
— Jesal Sampat (@Jesal_Sampat) May 23, 2019
बता दें कि यह LCD टाइम्स नो द्वारा लोगों के लिए रिजल्ट देखने के लिए लगाई गई हैं. इस तस्वीर को हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं.