![सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दो लड़कियों की लव स्टोरी, मोहब्बत में तोड़ी सरहदों की दिवार, देखें तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दो लड़कियों की लव स्टोरी, मोहब्बत में तोड़ी सरहदों की दिवार, देखें तस्वीरें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/A-New-York-Love-Story-380x214.jpg)
सेम सेक्स से संबन्ध समाज में एक टैबू था, जो अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है. कुछ सालों से इस मामले में काफी कुछ चीजें बदल गई हैं. पहले सेम सेक्स से संबंध और थर्ड जेंडर होने की बात समाज से छुपाई जाती थी. ऐसे लोगों को समाज में काला धब्बा कहा जाता था, यहां तक की परिवार के लोग भी इस सच को अपनाने के लिए राजी नहीं होते थे, समाज तो दूर की बात थी. लेकिन अब लोगों का नजरिया बदल चुका है. इसलिए अब लोग अपने प्रेम सबंध छुपाते नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए जग जाहिर करते हैं. जी हां न्यूयॉर्क सिटी के एक सेम सेक्स कपल का फोटोशूट ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बहुत सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ही सेक्स जोड़ी की इन खूबसूरत तस्वीरों को गौर से देखने से ये किसी परियों की कहानी से कम नहीं लगती.
सुंदास मलिक पाकिस्तान की एक मुस्लिम आर्टिस्ट हैं और अंजलि चक्र, भारत की एक हिंदू नागरिक हैं. दोनों के फोटो शूट की तस्वीरें ट्विटर पर Sarowarrrr नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं. फोटोग्राफर ने तस्वीरों को कैप्शन दिया 'ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी'
A New York Love Story pic.twitter.com/nve9ToKg9y
— Sarowar (@Sarowarrrr) July 28, 2019
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अंजलि चक्र ने लिखा है कि वे कई शादियों में भाग लेने के वाली थीं इस बीच उन्होंने सबसे अच्छे और महंगे परिधान पहने जिसके बाद उन्होंने अचानक फोटो शूट कराने का फैसला लिया.
सुंदास मालिक और अंजली चक्र:
अंजली ने अपने रिलेशनशिप के एक साल पूरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है और सुंदास को एनिवर्सरी की बधाई दी.
सुंदास और अंजली:
Happy anniversary to the girl who taught me how to love & be loved ❤️ pic.twitter.com/zm5sAhqIxP
— Anjali C. (@anj3llyfish) July 31, 2019
यही नहीं दोनों ने सूफीसुन नाम के अकाउंट से एक और तस्वीर सांझा की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं.
सुंदास मलिक और अंजली चक्र की सुंदर तस्वीर: