सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दो लड़कियों की लव स्टोरी, मोहब्बत में तोड़ी सरहदों की दिवार, देखें तस्वीरें
सुंदास मलिक और अंजली चक्र, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

सेम सेक्स से संबन्ध समाज में एक टैबू था, जो अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है. कुछ सालों से इस मामले में काफी कुछ चीजें बदल गई हैं. पहले सेम सेक्स से संबंध और थर्ड जेंडर होने की बात समाज से छुपाई जाती थी. ऐसे लोगों को समाज में काला धब्बा कहा जाता था, यहां तक की परिवार के लोग भी इस सच को अपनाने के लिए राजी नहीं होते थे, समाज तो दूर की बात थी. लेकिन अब लोगों का नजरिया बदल चुका है. इसलिए अब लोग अपने प्रेम सबंध छुपाते नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए जग जाहिर करते हैं. जी हां न्यूयॉर्क सिटी के एक सेम सेक्स कपल का फोटोशूट ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बहुत सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ही सेक्स जोड़ी की इन खूबसूरत तस्वीरों को गौर से देखने से ये किसी परियों की कहानी से कम नहीं लगती.

सुंदास मलिक पाकिस्तान की एक मुस्लिम आर्टिस्ट हैं और अंजलि चक्र, भारत की एक हिंदू नागरिक हैं. दोनों के फोटो शूट की तस्वीरें ट्विटर पर Sarowarrrr नाम के अकाउंट से शेयर की गई हैं. फोटोग्राफर ने तस्वीरों को कैप्शन दिया 'ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी'

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अंजलि चक्र ने लिखा है कि वे कई शादियों में भाग लेने के वाली थीं इस बीच उन्होंने सबसे अच्छे और महंगे परिधान पहने जिसके बाद उन्होंने अचानक फोटो शूट कराने का फैसला लिया.

सुंदास मालिक और अंजली चक्र:

अंजली ने अपने रिलेशनशिप के एक साल पूरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है और सुंदास को एनिवर्सरी की बधाई दी.

सुंदास और अंजली:

यही नहीं दोनों ने सूफीसुन नाम के अकाउंट से एक और तस्वीर सांझा की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं.

सुंदास मलिक और अंजली चक्र की सुंदर तस्वीर:

 

View this post on Instagram

 

Anjali has changed me in ways I could’ve never imagined. her love is constant, she waters me and I grow. everything about our first hangout to our first date to our first kiss has been romantic beyond comparison. I still remember the first month I met Anjali, I didn’t write for a month. I couldn’t find the right words to describe how her presence in my life made me feel. We’ve been through a lot over these past few months, stuck in between spaces and weird transition phases. But we always try with each other, we choose each other. I’m certain I’ve known Anjali in a past life.. I somehow intuitively always knew the love of my life’s name would start with an A and here she is. I adorn every second of every minute of everyday where I get to share my moments with this ambitious capricorn doofus head. And a big thank you to @allison__stoddard who captured our love in its truest form!

A post shared by SundasMalik (@sufi.sun) on

 यह भी पढ़ें: Gay Marriage: अमेरिका में भारतीय गे कपल की इस शादी ने मचाया धूम, माना गया अब तक की सबसे स्टाइलिश शादी, देखें वायरल तस्वीरें

 ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं.अब तक उनकी तस्वीरों पर 3.1 हजार रीट्वीट और 18.9 हजार लाइक आ चुके थे.