आजकल समाज में समलैंगिक शादी को भी मान्यता मिल गई है. मान्यता मिलने के बाद भी परिवार और समाज के लोगों को इस सच को एक्सेप्ट करने में बहुत वक्त लगता है. लेकिन सच तो यही है कि समलैंगिक भी इंसान है, उन्हें भी अपनी जिंदगी जीने का हक है. आजकल के मां-बाप इस बात को समझने लगे हैं और अपने बच्चों की ख़ुशी में ही अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं. इसलिए तो आजकल समलैंगिक विवाह भी बहुत धूमधाम से होते हैं. ऐसी ही एक शादी अमेरिका के न्यू जर्सी में अमित शाह और आदित्य मदिराजू की हुई है. जब कोरियोग्राफर अमित शाह और उनके पार्टनर आदित्य मदिराजू ने शादी करने का फैसला किया, तो वे इस बारे में बहुत स्पष्ट थे कि उन्हें इंडियन शादी करनी है. दोनों एक दूसरे को तीन साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए. न्यू जर्सी में जन्मे अमित शाह एक कोरियोग्राफर और अवार्ड विनिंग डांस कंपनी आत्मा परफॉर्मिंग आर्ट्स के संस्थापक हैं और आदित्य रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं. दोनों की लव स्टोरी हुबहू बॉलीवुड लव स्टोरी की तरह है. दोनों एक दूसरे से एक बार में मिले उसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपने नंबर्स एक्सचेंज किए. तबसे हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. आइए आपकों दिखाते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें
शादी से पहले फोटो शूट कराते वक्त अमित और आदित्य
शादी के मंडप में बैठे दोनों दूल्हे
शादी का जश्न मनाते हुए परिवार और रिश्तेदार
View this post on Instagram
Love is meant to be celebrated. Outfits | @anitadongre #l Photography | @charmipena
शादी के पहले किया गया फोटोशूट
View this post on Instagram
फोटो में रोमांटिक पोज देते हुए अमित और आदित्य
View this post on Instagram
We are all born to love - just live your truth. Outfits | @anitadongre Photograph | @charmipena
यह भी पढ़ें: अमेरिका: पराग और वैभव इन दोनों भारतीय पुरुषों ने एक दूसरे से की अनोखे अंदाज में शादी, देखें तस्वीरें
अमित ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं फिर भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. एक साल साथ रहने के बाद हमने शादी का फैसला किया और इस बारे में अपने परिवार से बात की. आपको बता दें कि अमित शाह और आदित्य मदिराजू की अब तक की सबसे स्टाइलिश गे मैरेज है. ये शादी एक बॉलीवुड फिल्म की शादी जैसी थी. दोनों दुल्हों ने डिजाइनर कपड़े पहने थे. उनके शादी के जोड़े अनीता डोंगरा ने डिजाइन किए थे. ये शादी टिपिकल हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई. हल्दी, मेहंदी और संगीत अमित के घर हुई.
आदित्य का परिवार भारत में रहता है, वो लोग शादी के लिए अमेरिका आए. शादी के लिए उन्हें फोर्स करने की जरुरत नहीं पड़ी, उन्होंने हमारी फीलिंग्स को समझा और शादी के लिए मान गए.