खतरे का अंदेशा होते ही अपनी शक्ल बदल लेता है ये कैटरपिलर, सांप बनकर शिकारियों को देता है धोखा (Watch Viral Video)
आपने गिरगिट को माहौल के हिसाब से रंग बदलते देखा होगा, पक्षियों में भी हमिंग बर्ड को रंग बदलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी कैटरपिलर को अपना चेहरा बदलते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक कैटरपिलर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो खतरे का अंदेशा होते ही अपनी शक्ल बदल लेता है और सांप बनकर शिकारियों को धोखा देता है.
Caterpillar Viral Video: प्रकृति की रचना काफी आश्चर्यजनक है, क्योंकि यहां कई जीव अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं तो कई अपनी सरलता के लिए मशहूर हैं. खासकर, अगर जंगल के जीवन की बात करें तो कई जानवर जो आक्रामक नहीं होते हैं, वो शिकारियों से बचने के लिए खुद को आसपास के वातावरण में ढाल लेते हैं. आपने गिरगिट (Chameleon) को माहौल के हिसाब से रंग बदलते देखा होगा, पक्षियों में भी हमिंग बर्ड (Humming Bird) को रंग बदलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी कैटरपिलर (Caterpillar) को अपना चेहरा बदलते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कैटरपिलर का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जो खतरे का अंदेशा होते ही अपनी शक्ल बदल लेता है और सांप बनकर शिकारियों को धोखा देता है.
इस प्रजाति को हेमरोप्लैन्स ट्रिप्टोलेमस मॉथ (Hemeroplanes Triptolemus Moth) कहा जाता है, जो अपने आसपास खतरे को भांपते ही सांप बन जाता है, ताकि सांप को देखकर कोई भी उसके नजदीक जाने की हिम्मत न कर सके. हालांकि करीब से देखने पर पता चलता है कि यह सांप तो बहुत छोटा है.
देखें वीडियो-
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैटरपिलर अचानक से सांप बन जाता है, शिकारियों को डराने के लिए वह कभी-कभी अपने शरीर को सांप की तरह हिलाता भी है. दरअसल, यह कैटरपिलर शिकारियों से बचने के लिए सांप की नकल करता है, लेकिन वास्तविकता में यह जरा सा भी हानिकारक नहीं होता है, क्योंकि इसमें कोई जहर नहीं होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: यह चिड़िया बदलती है अपना रंग, पक्षी के इस कारनामे को देख आप हो जाएंगे हैरान
हेमरोप्लैन्स मॉथ, स्पिंगिडे (Sphingidae) फैमिली से आता है और कैटरपिलर की यह प्रजाति दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और मध्य अमेरिका के कई हिस्सों में पाई जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप के मुंह वाला हिस्सा, वास्तव में इसका पिछला हिस्सा है, क्योंकि इसके मुंह वाला हिस्सा टहनी से चिपका हुआ है. खतरे को देखते ही यह कैटरपिलर अपने पिछले हिस्से को फूलाकर डायमंड के आकार का सिर बना लेता है और जब यह पूरी तरह से फूल जाता है तो उस पर सांप के आंखों जैसी आकृति भी नजर आती है, जिसके चलते यह बिल्कुल सांप ही लगता है.