Viral Video: यह चिड़िया बदलती है अपना रंग, पक्षी के इस कारनामे को देख आप हो जाएंगे हैरान
रंग बदलती चिड़िया (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आपने गिरगिट को तो रंग बदलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी चिड़िया (Bird) को रंग बदलते हुए देखा है? अगर आपने नहीं देखा तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हमिंग बर्ड (Humming Bird) नजर आ रही है. यह हमिंग बर्ड एक शख्स के हाथों पर बैठी हुई है और अपना रंग बार-बार बदल रही है. रंग बदलती इस चिड़िया को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. पलक झपकते रंग बदलती चिड़िया को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है, लेकिन चिड़िया का यह कारनामा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इस रंग-बिरंगे हमिंग बर्ड के मनमोहक वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्यार दे रहे हैं, जिसे इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब मैं अपने लीविंग रूम में था, तभी मुझे खिड़की से एक आवाज सुनाई दी. मैं देखने के लिए बाहर गया तो चिड़िया जमीन पर बैठी थी, मैंने फौरन उसे अपने हाथ में ले लिया. मैं फोन लेने घर के भीतर चला गया और जैसे ही फोन पर हाथ रखा तो चिड़िया मेरे अंगूठे पर चढ़ गई. वीडियो बनाने के दौरान करीब एक मिनट तक वो मेरे हाथ पर बैठी रही और फिर उड़ गई. यह भी पढ़ें: Elephant Rescue Viral Video: झारखंड के हुलु गांव में खाई में गिरा हाथी, खुदाई करने वाली मशीन से ऐसे किया गया रेस्क्यू

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UNILAD (@unilad)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी चिड़िया शख्स के हाथ पर बैठी है. यह हमिंग बर्ड गिरगिट की तरह पल-पल रंग बदलने लगती है. चिड़िया कभी गहरे हरे, कभी गुलाबी और कभी काले रंग में दिखाई देती है. आपको बता दें कि ये ऐसे पक्षी होते हैं जो अपने सिर को दाएं से बाएं घुमाकर अपना रंग बदल सकते हैं.