इस शख्स द्वारा की गई वीडियोग्राफी को देखकर आप हो जाएंगे हंसकर लोटपोट

पंजाबी जहां भी जाते है चार चांद लगा देते हैं, इनकी खुशमिजाजी सबको बड़ी पसंद आती है. सोशल मीडिया पर सरदारजी की फोटोग्राफी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाया और रोकेगा भी कैसे ये वीडियो है भी ऐसा. वीडियो में सरदारजी अनोखी वीडियोग्राफी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे आपने पहले कभी देखी नहीं होगी. वीडियो में सरदारजी ने कैमरे को ऐसे पकड़ रखा है जैसे खिलौने को पकड़ा हो.

वीडियोग्राफी करते हुए सरदारजी, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

पंजाबी हर छोटी से छोटी चीज में मौज मस्ती ढूंढ ही लेते हैं. ये जहां भी जाते हैं चार चाँद लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सरदारजी एक प्रोग्राम में वीडियोग्राफी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी वीडियोग्राफी का तरीका देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए. जी हां वीडियो में सरदारजी हाथ में कैमरा पकड़कर ऐसे वीडियोग्राफी कर रहें हैं जैसे वो जिम्मी जीप पर बैठ कर घूम रहे हों.

यही नहीं वीडियो में एक जगह तो कैमरे को इस तरह से घुमा रहे हैं जैसे किसी बच्चे को झूला झुला रहे हों. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट किया है और कहा है कि सरदार जी को ‘बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी’ का ऑस्‍कर मिलना चाहिए. इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' फिर हुआ वायरल, करीब 12 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर गगन बधेशा नाम के यूजर ने शेयर किया है. 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में सरदारजी छा गए. वीडियो में स्टेज पर चढ़कर सरदारजी कैमरा लेकर गोल-गोल घूम रहे हैं. ऐसी वीडियोग्राफी आप लोगों ने पहली बार देखी होगी. यह विडियो ट्विटर पर 24 जून को पोस्‍ट किया गया. अब तक इस वीडियो को दस हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

Share Now

\