आपने प्यासे (Thirsty Crow) कौवे की कहानी सुनी होगी, जो गर्मी के कारण उड़कर एक घड़े के पास पहुंचता है, लेकिन उसमें पानी बहुत थोड़ा होता है. कौवा अपनी सूझ बूझ से कंकड़ काम लेता है. वो उसमें एक एक कर कंकड़ डालता है, पानी ऊपर आ जाता है और कौवा पानी पीकर उड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कौवे की स्मार्टनेस ने लोगों को निशब्द कर दिया है. इस वीडियो में एक प्यासा कौवा उड़कर आता है और पानी की टोटी पर बैठ जाता है, वो अपनी चोंच से पानी का नल खोलता है और पानी पीकर उड़ जाता है.
21 वीं सदी का यह कौवा काफी स्मार्ट है, उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए आसान और बेहतर उपाय चुना है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, Skilled Crow और या वीडियो को अपलोड करने के एक घंटे बाद ही वायरल हो गया. यह भी पढ़ें: इंसानों से भी ज्यादा जिम्मेदार है ये बंदर, पानी पीने के बाद किया टैप बंद, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो:
Skilled crow pic.twitter.com/Fc6OUC1jeo
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 26, 2021
इस वीडियो को अब तक 5 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं. वीडियो के कारण, ट्विटर यूजर्स ने कौवे को एक बुद्धिमान पक्षी कहा, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि उसने नल बंद क्यों नहीं किया? बता दें कि कुछ दिनों पहले नल खोलकर पानी पीते हुए एक बन्दर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पानी पीने के बाद बंदर ने टोटी बंद कर दी थी.