Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियों में जानवरों के कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख यह कहा जा सकता है कि जानवर (Animals) कई मामलों में इंसानों से कही ज्यादा समझदार होते हैं. इतना ही जानवरों के ये वीडियो इंसानों को कई बार बड़ी सीख भी दे जाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक गाय का वीडियो तेजी से वायरल (Cow Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोग गाय की समझदारी की दाद दे रहे हैं. दरअसल, एक गाय (Thirsty Cow) को जब प्यास लगती है और वो पानी तलाशती है तो उसे एक नल दिखाई देता है. अपनी प्यास बुझाने के लिए गाय गजब का ट्रिक इस्तेमाल करती है और अपनी प्यास बुझाती है. वीडियो को देखकर आप भी गाय की समझदारी के कायल हो जाएंगे.
इस वीडियो को Jamie24272184 ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या? मुझे प्यास लगी है बॉब... 9 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये गाय वाकई स्मार्ट है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- गाय को भी पानी की कीमत पता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: इंसानों की तरह कपड़े धोता है स्मार्ट चिंपैंजी, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
देखें वीडियो-
What, I’m thirsty Bob. pic.twitter.com/gwPHB5ALxh
— Jamie Gnuman197... (@Jamie24272184) October 9, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यासी गाय अपनी प्यास बुझाने के लिए नल के पास पहुंचती है, लेकिन उसकी टोंटी बंद होने के कारण वह पानी नहीं पी पाती है. ऐसे में अपनी सूझबूझ और तेज दिमाग का परिचय देते हुए गाय अपनी सींग का इस्तेमाल करके नल को खोलने की कोशिश करती है. उसका यह तरीका काम कर जाता है और नल खोलकर वो अपनी प्यास बुझाती है. इसके बाद वो नल को बंद भी कर देती है, ताकि पानी की बर्बादी न होने पाए.