चिलचिलाती गर्मी और प्यास से परेशान होकर सड़क के किनारे बैठ गया ऊंट, शख्स ने इस तरह से की उसकी मदद (Watch Viral Video)
सड़क किनारे बैठा प्यासा ऊंट (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चिलचिलाती गर्मी (Summer) में इंसान तो इंसान जानवर (Animal) भी खासा परेशान हो जाते हैं. कई बार भीषण गर्मी और प्यास (Thirst) से तड़प कर कुछ जानवर दम तोड़ देते हैं, लेकिन कुछ लोग जानवरों को पानी पिलाकर इंसानियत की मिसाल भी पेश करते हैं. ऐसे कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, जब प्यासे सांप, गिलहरी और अन्य पशु-पक्षियों को किसी इंसान ने पानी पिलाकर उसकी जान बचाई हो. इसी कड़ी में एक और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ऊंट (Camel) चिलचिलाती गर्मी और प्यास से परेशान होकर सड़क के किनारे बैठ गया, जिसके बाद एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे आया और उसने बोतल से पानी पिलाकर ऊंट को थोड़ी राहत पहुंचाई.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इंसान होने के नाते दिया जाता है, लेकिन हमारी मानवता को बनाए रखना एक विकल्प है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 33.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 440 लोगों ने रीट्वीट और 3,731 लाइक मिले हैं. इस वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है- अच्छा इंसान और एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत ही उत्तम कार्य. यह भी पढ़ें: Camels Dance Video: अपने मालिक के साथ ऊंटों ने किया डांस, देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि चिलचिलाती गर्मी में एक ऊंट को प्यास लगी तो वह थककर सड़क के किनारे बैठ जाता है. दूर-दूर तक सड़क पर कोई दिखाई नहीं दे रहा है. तभी रास्ते से जा रहे ऑयल टैंकर का ड्राइवर नीचे उतरकर ऊंट के पास आता है और उसे बोतल से पानी पिलाने लगता है. शख्स के इस कार्य को देखकर लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वैसे तो ऊंट कई महीनों तक पानी न पिए तो भी मीलों तक चल सकते हैं. दरअसल, वो एक बार में इतना पानी पी लेते हैं कि लंबे समय तक वो बिना पानी के रह सकते हैं, लेकिन इस वीडियो में गर्मी और प्यास से परेशान होकर ऊंट सड़क किनारे बैठा दिख रहा है.