मुंबई के कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला, मसीहा बनकर कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई जान (Watch Viral Video)

मुंबई के कल्याण स्टेशन से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि एक कॉन्स्टेबल मसीहा बनकर मौके पर पहुंचता है और महिला की जान बचाता है. दरअसल, ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल की नजर महिला पर पड़ जाती है और तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा लेता है.

चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: मुंबई (Mumbai) के कल्याण स्टेशन (Kalyan Station) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जहां एक महिला चलती ट्रेन (Moving Train) से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि एक कॉन्स्टेबल (Constable)  मसीहा बनकर मौके पर पहुंचता है और महिला की जान बचाता है. दरअसल, ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल की नजर महिला पर पड़ जाती है और तत्परता दिखाते हुए वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में गिरने से पहले महिला की जान बचा लेता है. कॉन्स्टेबल की सतर्कता और उसकी तत्परता को देख सोशल मीडिया यूजर्स उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.

रेलवे मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सतर्क आरपीएफ ने बचाई एक बहुमूल्य जान! महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते हुए संतुलन खो बैठी जिसे सर्तक आरपीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बचाया गया. यात्रियों से अनुरोध है कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें. यह भी पढ़ें: Video: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिरी बुजुर्ग महिला, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार, मंगेश थेरे की कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर ड्यूटी लगी थी. इस दौरान दोपहर के 2.45 बजे ट्रेन नंबर 01071 (कामायनी एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आती है और यह ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना भी हो जाती है. जैसे ही ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगती है, तभी एक महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके चलते वह गिर जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां मौजूद कॉन्स्टेबल फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर महिला के पास पहुंचते हैं और उसकी जान बचाते हैं. यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरी महिला, RPF के जवानों ने बचाई जान: देखें VIDEO

गौरतलब है कि 62 वर्षीय महिला का नाम तुनुगुंटला अरुणा रेखा बताया जा रहा है जो ठाणे की निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक, महिला को 01019 कोणार्क एक्स्प्रेस से जाना था, लेकिन गलती से वो कामायनी एक्सप्रेस में चढ़ जाती हैं और जब उन्हें पता चलता है कि वो गलत गाड़ी में बैठ गई हैं तो वो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगती हैं, जिससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वो गिर जाती हैं. हालांकि महिला की जान बचाने के बाद कॉन्स्टेबल ने उन्हें कोणार्क एक्सप्रेस आने पर उसमें बैठने में भी मदद की.

Share Now

\