चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरी महिला, RPF के जवानों ने बचाई जान: देखें VIDEO
RPF के जवानों ने बचाई जान ( फोटो क्रेडिट- ANI)

ठाणे:- रेलवे प्रशासन हमेशा यात्रियों से अपील कर कहती है कि चलती ट्रेन में चढ़ाना और उतरना दोनों ही खतरनाक है. ऐसे में यात्री हादसे का शिकार हो सकते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी कई यात्री ऐसे होते हैं जो नियमों की अनदेखी करते हैं. जिसका परिणाम कई बार बेहद खातक होता है. जिसमें या तो शरीर का कोई हिस्सा उन्हें गंवाना पड़ता है या फिर जान. लेकिन कुछ ऐसे भी यात्री होते हैं. जिन्हें ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान फ़रिश्ता बनकर बचा लेते हैं. एक ऐसा ही हैरान और सबक सिखाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद ये सबक सीखना चाहिए कि ऐसी लापरवाही कितनी घातक साबित हो सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन से एक महिला उतरने की कोशिश करती है. इस दौरान वो गिर जाती है.

मामाल महाराष्ट्र के ठाणे का है. दरअसल ठाणे रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला उतरने की कोशिश करती है. लेकीन उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. जिसके कारण वो ट्रेन और प्लेट फॉर्म के बीच बने गैप में फंस जाती है. लेकिन उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों की नजर महिला पर पड़ती है. उसे देख एक जवान जल्दी से महिला की तरफ दौड़ता है और उसे खीचनें लगता है. Maharashtra: आरपीएफ कांस्टेबल ने महिला को चलती ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया, देखें वीडियो.

देखें VIDEO

ठीक उसी समय दूसरा आरपीएफ का जवान भी आ जाता है. दोनों महिला को बाहर निकाल लेते हैं. जिससे इस हादसे में महिला की जान बच जाती है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी सबक सीखना चाहिए की एक छोटी सी लापरवाही कैसे जान ले सकती है. वहीं, आरपीएफ के जवानों की बात करें तो वे अपनी तत्परता से लगातार लोगों की जान बचाने का प्रयास जारी रखें हुए.