प्याज की बढ़ती कीमत लोगों को खींचकर सोशल मीडिया तक ले आई है, लोग बढ़े हुए प्याज के दाम को अलग-अलग मीम्स और वीडियो द्वारा व्यक्त कर रहे हैं. प्याज के बढ़े हुए दाम से आम जनता का हाल बेहाल है, बाजारों में प्याज 120 रूपये किलो से 150 रुपये किलो बिक रहा है. बढ़े हुए दामों की वजह से बहुत से लोगों ने तो प्याज खाना तक छोड़ दिया है. प्यार को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग मीम्स वायरल हो रहे हैं. वहीं फेमस सोशल मीडिया ऐप टिक टोक पर प्याज के बढ़े हुए दाम को लेकर एक लोटपोट कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग ऑटो रिक्शा के भाड़े के रूप में पैसे न देकर ड्राइवर को प्याज दे रहे हैं.
मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास लोगों के लिए प्याज किसी बेशकीमती चीज की तरह हो गई है. दुकानदार और व्यापारी प्याज के गोदाम को हाई सिक्योरिटी में रख रहे हैं, क्योंकि कई बार गोदामों से कैश न चोरी होकर प्याज चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: देशभर की मंडियों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने से भी नहीं रहा दाम, 40-60 रुपये प्रति किलो हुई कीमत
पिछले वर्ष के मुकाबले प्याज की फसल 50 प्रतिशत तक कम, पहले का स्टॉक खत्म होने, नई फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान होने की वजह से हर रोज प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. कुछ बाजारों में प्याज का दाम 130 रुपये प्रति किलो तक चला गया है. सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों का कहना है कि जनवरी तक आसमान छूती कीमतों से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.