
नई दिल्ली: एक दूल्हे की शादी के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस करने की भारी भूल पड़ गई. दूल्हे के इस कदम से नाराज होकर दुल्हन के पिता ने शादी रोक दी. यह मामला दिल्ली का है, जहां दूल्हे ने अपने दोस्तों के कहने पर इस गाने पर डांस किया, लेकिन यह मजाक भारी पड़ गया.
शादी की बारात जब नई दिल्ली के वेन्यू पर पहुंची, तो दूल्हे के दोस्तों ने उसे डांस करने के लिए उकसाया. जैसे ही यह गाना बजा, दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया और डांस करने लगा. मौके पर मौजूद कुछ मेहमानों ने उसके डांस का आनंद लिया, लेकिन दुल्हन के पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन के पिता ने इसे अनुचित करार देते हुए तुरंत शादी रोक दी.
गुस्से में आकर दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हे के इस व्यवहार ने उनके परिवार की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. इसके बाद वह वेन्यू से चले गए. इस दौरान दुल्हन की आंखों में आंसू थे, जबकि दूल्हा उनके पिता को समझाने की कोशिश करता रहा कि यह सब सिर्फ मस्ती में किया गया था. हालांकि, उसकी कोशिश बेकार रही.
Sasur ji ne sahi decision liya varna daily aisa dance dekhna padta unko
— Raghav Masoom (@comedibanda) January 30, 2025
दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दुल्हन के पिता शादी रद्द होने के बाद भी लंबे समय तक गुस्से में थे. उन्होंने दुल्हन को दूल्हे और उसके परिवार से किसी भी तरह का संपर्क रखने से मना कर दिया.
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हुई. एक यूजर ने लिखा, "ससुर जी ने सही फैसला लिया, नहीं तो यह डांस रोज देखना पड़ता." वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह अरेंज्ड मैरिज नहीं, एलिमिनेशन राउंड था." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अगर 'चोली के पीछे' बजेगा, तो मैं भी अपनी शादी में डांस करूंगा."
Arrange marriage nhi elimination round chl rha tha 😭
— Yashika Batra (@Abeyaaryashi) January 30, 2025
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक दूल्हे ने खाने में देरी होने पर शादी रोक दी थी. बाद में उसने अपनी कजिन से शादी कर ली. दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और 7 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया था.
“Choli ke peeche” chala doge toh mai bhi naach lunga apni shaadi me 🥹🥹
— यमराज (@autopsy_surgeon) January 30, 2025
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं कि शादी जैसे पवित्र मौके पर क्या व्यवहार उचित है और क्या नहीं. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चा जारी है.