गर्दन में फंसी साइकिल से आजाद होने के लिए यहां-वहां भागता दिखा सांड, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
सांड की गर्दन में फंसी साइकिल (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ऐसे में यह कहना वाकई मुश्किल है कि कब कौन सा वीडियो लोगों के बीच छा जाए. इसी कड़ी में एक सांड (Bull) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांड की गर्दन में एक साइकिल (Bicycle) फंस जाती है, जिससे आजाद होने के लिए सांड बेचैन होकर यहां से वहां भागने लगता है. उसके बाद वो साइकिल को ऐसे पटखनी देता है, जैसे किसी पहलवान ने दूसरे पहलवान को नीचे पटक दिया हो. हालांकि काफी मुश्किल के बाद किसी तरह से लोग उसकी गर्दन को साइकिल से बाहर निकालते हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा से है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सांड खाने की तलाश करते समय साइकिल के फ्रेम में अपना सिर घुसा लेता है, जिसके बाद उसकी गर्दन साइकिल में फंस जाती है और उससे बचने के लिए सांड यहां वहां भागने लगता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में भालू और टाइगर के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें कौन जीता और कौन हारा

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

बहरहाल, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड की गर्दन से साइकिल निकाली, लेकिन जब तक साइकिल गर्दन में फंसी थी, सांड बिल्कुल पहलवान की तरह उसे पटखनी देता हुआ नजर आया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 135, 872 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि बेजुबान तकलीफ में है और लोग मस्ती कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए.