Thank You Coronavirus Helpers! कोरोना वायरस महामारी (Coronaviru Pandemic) के प्रकोप के चलते देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की तादात में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. हालांकि कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में डॉक्टर, नर्स, चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्य अधिकारी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए इन कोरोना वायरस हेल्पर्स का आभार जताना आवश्यक है. इसी कड़ी में कोविड-19 (COVID-19) से ठीक हुए एक बुजुर्ग ने कोरोना वायरस हेल्पर्स (Coronavirus Helpers) का अनोखे तरीके से आभार जताया है. इस संक्रमण से उबरने के बाद उसने अपनी देखभाल करने वालों को एक सुंदर उपहार दिया. यह उपहार कुछ और नहीं बल्कि चावल है, जिसे शख्स ने अपने खेत में उगाया था. पुणे की डॉक्टर उर्वी शुक्ला (Urvi Shukla) ने ठीक हुए मरीज द्वारा उपहार में दिए गए चावल की थैली (Rice Bag) की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, जो लोगों का दिल जीत रही है.
दरअसल, पिछले 6 महीनों से डॉक्टर, चिकित्सा पेशेवर, वार्डबॉय, नर्स और अस्पताल के अन्य कर्मचारी दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. डॉ. शुक्ल ने इस विशेष रोगी का उल्लेख किया है, क्योंकि वह एक वरिष्ठ नागरिक था, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद 15 दिनों तक आईसीयू में भर्ती था. मरीज को 12 दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसका सारा इलाज में मुफ्त में किया गया था.
देखें ट्वीट-
Senior citizen recovered from Covid 19 after ICU stay of 15 days (out of that 12 days on ventilator).
He was a free patient and he wanted to say thanks to treating team. Rice grown by him in his own field. pic.twitter.com/kbPkoyjoYC
— Dr Urvi Shukla MD (@docurvishukla) September 14, 2020
ठीक होने के बाद मरीज डॉक्टरों और उनके सहायकों की टीम के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता था. इसके लिए उसने वही देने का निश्चय किया जो उसके पास था और वो था उसके द्वारा उगाए हुए चावल. डॉ. उर्वी ने भेंट में मिले चावल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और इसे आशीर्वाद बताते हुए कहा कि डॉक्टरों को एक बार फिर निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद मिला है. यह भी पढ़ें: Google ने स्पेशल डूडल बनाकर कोरोना काल में जान की बाजी लगा रहे वॉरियर्स को कहा धन्यवाद
खून और पसीने से बना बेस्ट गिफ्ट-
That's best a person can offer. His own sweat n blood and dedication which he puts on field.
— Vishal विशाल விஷால🇮🇳 (@vishalkmumbai) September 14, 2020
बहुत कीमती उपहार
Such a touching gesture. Nothing is more valuable than this wonderful expression of gratitude 🙏🙏🙏
— Vivek Pai 🇮🇳 (@vivekpai01) September 14, 2020
बेस्ट फीस
That is the best fee you will ever get. Lucky you
— Dr. Amit Aroskar (@dr_aroskar) September 15, 2020
यह आशीर्वाद है
Blessings from kind hearted soul. You are really blessed!!!
— आनंद विजय कुळकर्णी (@researchanand) September 14, 2020
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने लोगों के दिल को छू लिया है और वे इस भेंट को डॉक्टर को दी जानेवाली सबसे महंगी फीस बता रहे हैं. कई अन्य लोगों ने इस संकट के समय में लगातार काम करने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया है. बहराहल, जब देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है और संकट की इस घड़ी डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं तो ऐसे में उन्हें थैंक यू कोरोना वायरस हेल्पर्स कहना जरूरी है.