मुंबई से सटे ठाणे में मिला दोमुंहा दुर्लभ सांप, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश..
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- यू ट्यूब )

मुंबई: भारत में सांप के डसने से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. यही कारण है कि यहां सांप का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. सांप को लेकर कई किस्से और कहानियां आज भी लोगों में काफी मशहूर हैं. जैसे भगवान शंकर के गले में नाग या फिर पांच फन वाले शेषनाग का. लेकिन क्या आपने कभी पांच फन वाला सांप देखा है, वैसे तो किसी ने नहीं देखा है लेकिन आज हम आपको दो फन वाला एक ऐसा सांप के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कीमत सुनकर आपके आंखो से नींद उड़ जाएगी.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 2.5 करोड़ रुपए की कीमत के दो दो मुंहे सांप बरामद किए गए हैं. नवघर पुलिस थाने के निरीक्षक राम बालसिंग ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने भायंदर में एक स्थान पर नजर रखी और दो लोगों को मंगलवार को संदिग्ध रूप से घूमते देखा था.

यह भी पढ़ें:- ये है दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांप, इनके काटने से तुरंत हो जाती है मौत

जिसके बाद पुलिस ने इन्हें दबोच के तलाशी ली तो उनके थैले की तलाश लेने पर पुलिस को दो दो मुंहे सांप मिले जिनकी अवैध वन्यजीव बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 45 लाख रूपये है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सांप बेचने की योजना बना रहे थे. मुंबई के रहने वाले वाजिद हुसैन मोहम्मद यूसुफ कुरैशी (47) और शंभू अच्छेलाल पासवान (39) को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों को सांप कहां से मिले. (इनपुट भाषा )