ठाणे (Thane) के कोरम मॉल में एक तेंदुआ (leopard) घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया है. भीड़-भाड़ वाले रिहायशी इलाके में तेंदुए जैसे जंगली जानवर को देख कर सब हैरान हैं. सभी हैरान हैं कि आखिर तेंदुआ मॉल में आया कहां से ? यह तेंदुआ अब कोरम मॉल (Korum Mall) से सत्कार होटल (Satkar Hotel) के पार्किंग की जगह पर पहुंच गया है. तेंदुए के दिखाई देने के बाद वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ साफ-साफ सीढ़ी चढ़कर मॉल में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. दिखने में ये काफी बड़ा है. वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश में जुटे हुए है. इलाके में तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद आसपास के लोग घबराए हुए हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीसीटीवी फूटेज और वीडियो जिसमें तेंदुआ कोरम मॉल और पार्किंग एरिया में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला तेंदुए का बच्चा
CCTV footage of a leopard who has entered a hotel in Thane. pic.twitter.com/XyOgYvxoJs
— Dhaval Kulkarni (@dhavalkulkarni) February 20, 2019
आपको बता दें कोरम मॉल ठाणे के समता नगर में है. मॉल के पास ही रिहायशी इलाका और एक अस्पताल भी है. मंगलवार रात तेंदुआ मॉल में घुसा ये घटना सीसीटीवी के माध्यम से उजागर हुई. सुरक्षाकर्मियों ने पार्किंग के पास तेंदुए को देखा और इसकी जानकारी वन अधिकारियों को दी.