Video: चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला तेंदुए का बच्चा
तेंदुए का बच्चा (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: इंटेलिजेंस अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तेंदुआ का बच्चा बरामद किया है. इस मामलें में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि आगे मामलें की जांच के लिए तेंदुए के बच्चे और यात्री दोनों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस विभाग ने तेंदुए के बच्चे की तस्करी के आरोप में काजा मोइदीन को अन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. थाइलैंड से आ रहे मोइदीन ने तेंदुए का बच्चा अपनी बैग में छिपा रखा था. अधिकारियों ने जब उसके सामान की छानबीन की तो उसमें से करीब एक महीने का तेंदुए का बच्चा मिला.

अधिकारियों ने तेंदुए के बच्चे को बाहर निकला तो वह एक प्लास्टिक के एक कंबल में था और बहुत डरा हुआ था. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे दूध पिलाकर शांत करने की कोशिश की. तेंदुए का बच्चा एक महीने की मादा है. और उसका वजन 1.1 किलो है. फिलहाल वह स्वस्थ्य है और कड़ी देखभाल में है.

गौरतलब हो कि बीते 10 जनवरी को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थानीय लोगों द्वारा घसीटे जाने से घायल हुए छह महीने के तेंदुए के बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद इस बर्बरतापूर्ण मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया था.