चेन्नई: इंटेलिजेंस अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तेंदुआ का बच्चा बरामद किया है. इस मामलें में अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि आगे मामलें की जांच के लिए तेंदुए के बच्चे और यात्री दोनों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस विभाग ने तेंदुए के बच्चे की तस्करी के आरोप में काजा मोइदीन को अन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. थाइलैंड से आ रहे मोइदीन ने तेंदुए का बच्चा अपनी बैग में छिपा रखा था. अधिकारियों ने जब उसके सामान की छानबीन की तो उसमें से करीब एक महीने का तेंदुए का बच्चा मिला.
अधिकारियों ने तेंदुए के बच्चे को बाहर निकला तो वह एक प्लास्टिक के एक कंबल में था और बहुत डरा हुआ था. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे दूध पिलाकर शांत करने की कोशिश की. तेंदुए का बच्चा एक महीने की मादा है. और उसका वजन 1.1 किलो है. फिलहाल वह स्वस्थ्य है और कड़ी देखभाल में है.
passenger from Bangkok intercepted with one leopard cub at airport by AIU officers. She is a month old female , seized and handed over to Forest Dept.The cub will be rehabilitated in Aringar Zoo Chennai.@PIB_India @cbic_india @CITES pic.twitter.com/0ru1PAzA2F
— Chennai_Customs (@Chennai_Customs) February 2, 2019
गौरतलब हो कि बीते 10 जनवरी को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थानीय लोगों द्वारा घसीटे जाने से घायल हुए छह महीने के तेंदुए के बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद इस बर्बरतापूर्ण मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया था.