![Thailand: इंजन में टीचर को मिला 13 फीट लंबा अजगर, लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांप को निकाला बाहर, देखें वायरल वीडियो Thailand: इंजन में टीचर को मिला 13 फीट लंबा अजगर, लोगों ने बड़ी मुश्किल से सांप को निकाला बाहर, देखें वायरल वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/unnamed-39-380x214.jpg)
ट्विटर पर गाड़ी के इंजन में फंसे बड़े से अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टीचर अपनी गाड़ी की इंजन से बहुत ही विशाल सांप निकालते हुए दिखाई दे रही है. अजगर को निकालना बड़ा ही मुश्किल था, क्योंकि वो इंजन के अंदर लिपटकर बैठा था. जब अजगर को जब टीचर अकेले नहीं निकाल पायी तो चार लोगों ने मिलकर बड़ी ही मुश्किल से उसे खिंचकर बाहर निकाला. इंजन में सांप होने का पता महिला को तब चला जब वो इंजन चेक करने गई, इतने लंबे और मोटे अजगर को देखकर महिला हैरान रह गई. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया : स्विमिंग पूल से निकला अजीबो गरीब अजगर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
थाईलैंड के कुछ वोलंटियर्स ने मिलकर 13 फिट लंबे अजगर को गाडी के इंजिन से बाहर निकाला. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह अजगर कितना विशाल और डरावना है. इस वीडियो को पोस्ट करने के एक घंटे के भीतर 3.1 हजार व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: मिला दुनिया का सबसे अनोखा अजगर, जिसके पास हैं तीन आंखें, देखें तस्वीरें
देखें वायरल वीडियो:
When this woman checked her engine, she got much more then she was expecting. Volunteers in Thailand helped remove a 13ft long python from the engine of a teacher’s pickup truck. Take a look at the tug-o-war with the large snake. pic.twitter.com/4iN2oN9BiP
— CGTN America (@cgtnamerica) October 12, 2020
गाड़ी के इंजिन से निकालते वक्त अजगर को किसी तरह की चोट नहीं आयी, सही सलामत निकाले जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.