कार चलाते हुए अचानक लग गई ड्राइवर की आंख, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा...देखें वायरल वीडियो

मैसाचुसेट्स के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक टेस्ला कार का ड्राइवर हाइवे पर गहरी नींद में सोता हुआ दिखाई दे रहा है. टेस्ला एक ऑटोपायलट फंक्शन वाली कार है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसके बाद भी ड्राइवरों को सतर्क रहने की जरूरत है.

हाइवे पर ड्रायविंग के दौरान सो रहा था ड्राइवर, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

मैसाचुसेट्स के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक टेस्ला कार का ड्राइवर हाइवे पर गहरी नींद में सोता हुआ दिखाई दे रहा है. टेस्ला एक ऑटोपायलट फंक्शन वाली कार है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसके बाद भी ड्राइवरों को सतर्क रहने की जरूरत है. डकोटा रान्डेल (Dakota Randall) नाम के शख्स ने रविवार को ये वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें कार का ड्राइवर और उसके साथ बैठी महिला दोनों सोती हुई दिखाई दे रहे थे. वीडियो को न्यूटन के मैसाचुसेट्स टर्नपाइक पर शूट किया गया था. रान्डेल का कहना है कि कार 55 से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी और उन्होंने हॉर्न मारकर ड्राइवर को जगाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं जागा.

वीडियो रिकॉर्ड करनेवाले शख्स ने इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी. स्टेट पुलिस का कहना है कि, 'इस वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मैसाचुसेट्स की पुलिस ने सीबीएस बोस्टन को बताया कि सेल्फ ड्राइविंग कार में ड्राइविंग के दौरान सोने खिलाफ कोई भी क़ानून नहीं है. हालांकि टेक्नीकल रूप से ये कानून के खिलाफ है.

देखें वायरल वीडियो:

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में लंगूर ने चलाई बस, सामने आया ये हैरतंगेज वीडियो

टेस्ला कार कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि, "हाईवे पर ड्राइव करते समय अगर स्टेरिंग पर से हाथ हटाए हुए 30 सेकंड होता है, वैसे ही ड्राइवर को चेतावनी मिलने लगती है'. "टेस्ला कार के मालिकों ने ऑटोपिलॉट का उपयोग कर अरबों मील की दूरी तय की है. हमारी क्वाटर्ली वेहिकल रिपोर्ट डेटा के अनुसार ऑटोपायलट का उपयोग करने वाले ड्राइवर बिना सहायता के चलने वाले वाहनों की तुलना में कम दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं."

Share Now

\