कर्नाटक में लंगूर ने चलाई बस, सामने आया ये हैरतंगेज वीडियो
कर्नाटक में लंगूर ने चलाई बस (Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरु: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि पालतू जानवर ऐसी कई चीजें करते हुए दिखाई देते हैं, जिनपर विश्वास कर पाना थोडा मुश्किल होता हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जी हां कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बस के व्‍हील स्‍टीयरिंग को एक लंगूर हैंडल कर रहा है.

यह पहला वाकया नही है जब कोई जानवर परिवहन चला रहा है, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में पार्किंग में खड़ी एक कार के ड्राइवर के सोने के बाद एक बंदर ने कार की स्टेयरिंग पर अपना हाथ साफ कर दिया था. बात कुछ यूं था कि बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टेंड पर एक ड्राइवर अपनी कार साइड में रोककर आराम करने के लिए सो गया था. ड्राइवर कार की पिछली सीट पर सो रहा था. उसी समय एक बंदर ड्राइवर की सीट पर आ गया. चाबी पहले से ही लगी थी.

बस फिर क्या था. बंदर ने चाबी घुमाई इतने में ड्राइवर की आंख खुल गई लेकिन ड्राइवर के सीट तक पहुचने से पहले बंदर ने गेयर भी बदल दिया और कार आगे बढ़ने लगी. ड्राइवर जब तक होश सम्भालता कार कई वाहनों को टक्कर मार चुकी थी.