बॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह नहीं, बल्कि अनमोल है जिंदगी,  Viral Video में देखें कैसे मसीहा बनकर RPF कॉन्स्टेबल ने बचाई जान
वीडियो ग्रैब (Photo Credits: ANI)

तेलंगाना: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाली महिला की जान जाते जाते बची है. सिकंदराबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला अचानक गिर पड़ी. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना के दौरान उस जगह पर आरपीएफ का एक सिपाही मौजूद था, जिसने उसे फौरन बचा लिया और उसकी जान बच गई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में कैद हुई घटना के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला प्लेटफॉर्म पर टहल रही है. फिर वहां खड़ी ट्रेन स्टेशन से निकलने लगती है. महिला दौड़कर इस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करती है और ट्रेन में चढ़ भी जाती है लेकिन तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह ट्रेन से गिर जाती है. महिला को गिरते देख वहां मौजूद आरपीएफ का जवान फौरन उसकी तरफ दौड़ता है और उसे प्लेटफॉर्म की तरफ घसीटता है, जिससे उसकी जान बच जाती है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने मनमाड स्टेशन पर ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, देखें वीडियो

रेलवे मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- जिंदगी बॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह नहीं है. यह बहुत अधिक कीमती है. वह भाग्यशाली थी कि आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के कारण आज उसे बचा लिया गया. चलती ट्रेन में न चढ़ें/उतरें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

देखें वीडियो-

पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला की जान बचाने वाले कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

देखें वीडियो:

एनआई द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि महिला की किस्मत अच्छी थी कि आरपीएफ़ कर्मचारी वहां वक्त पर मौजूद थे, उन्होंने महिला की जान बचा ली. नहीं तो कुछ भी हो सकता था. इसलिए हमेशा रेलवे द्वारा यात्रियों को चलती ट्रेन से चढ़ने और न ही उतरने की हिदायत देते हैं.