तेलंगाना: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाली महिला की जान जाते जाते बची है. सिकंदराबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला अचानक गिर पड़ी. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना के दौरान उस जगह पर आरपीएफ का एक सिपाही मौजूद था, जिसने उसे फौरन बचा लिया और उसकी जान बच गई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में कैद हुई घटना के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला प्लेटफॉर्म पर टहल रही है. फिर वहां खड़ी ट्रेन स्टेशन से निकलने लगती है. महिला दौड़कर इस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करती है और ट्रेन में चढ़ भी जाती है लेकिन तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह ट्रेन से गिर जाती है. महिला को गिरते देख वहां मौजूद आरपीएफ का जवान फौरन उसकी तरफ दौड़ता है और उसे प्लेटफॉर्म की तरफ घसीटता है, जिससे उसकी जान बच जाती है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने मनमाड स्टेशन पर ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, देखें वीडियो
रेलवे मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- जिंदगी बॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह नहीं है. यह बहुत अधिक कीमती है. वह भाग्यशाली थी कि आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के कारण आज उसे बचा लिया गया. चलती ट्रेन में न चढ़ें/उतरें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.
देखें वीडियो-
“Life is not like a scene of a Bollywood film. It is much more precious”
She was lucky to be saved today because of timely action by alert RPF staff. Do not board/de board a moving train.
Stay alert. Stay safe! pic.twitter.com/BuPsexgFyR
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 31, 2021
पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला की जान बचाने वाले कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
देखें वीडियो:
#WATCH तेलंगाना: आरपीएफ कांस्टेबल ने सिकंदराबाद में ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसी महिला की जान बचाई। (वीडियो सोर्स: रेलवे) pic.twitter.com/en7ttULNh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021
एनआई द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि महिला की किस्मत अच्छी थी कि आरपीएफ़ कर्मचारी वहां वक्त पर मौजूद थे, उन्होंने महिला की जान बचा ली. नहीं तो कुछ भी हो सकता था. इसलिए हमेशा रेलवे द्वारा यात्रियों को चलती ट्रेन से चढ़ने और न ही उतरने की हिदायत देते हैं.