महाराष्ट्र: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने मनमाड स्टेशन पर ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, देखें वीडियो
आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

महाराष्ट्र:  मनमाड रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने एक यात्री के ट्रेन से गिरने के बाद उसकी जान बचाई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रेन ज्यादा तेज होती है, इसलिए उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. शख्स प्लेटफॉर्म और पटरी के गैप के बिच गिरने ही वाला होता है कि, एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल उसकी जान बचा लेते हैं. कॉन्स्टेबल मनीष कुमार सिंह अगर टाइम पर आकर उस शख्स को न बचाते तो आज वो या तो अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता या जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो जाता. शख्स को बचाने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आए.

मध्य रेलवे द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार ये घटना मनमाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर हुई. यात्री ट्रेन नंबर 15018 काशी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. ट्वीट में बताया गया कि इस दौरान आरपीएफ कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह वहां ड्यूटी पर थे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म और रनिंग ट्रेन के बीच में उलझा हुआ है. यह देखकर उन्होंने जल्दी से उसे चलती ट्रेन से खींच लिया और उसकी जान बचाई.

देखें वीडियो:

On 16.09.2019 on platform No.3 at Manmad Station one person fell down between platform and moving train while boarding running train no 15018 Kashi exp. RPF constable Manish Kumar Singh, who was patrolling quickly acted & pulled him away from the moving train and saved his life. pic.twitter.com/CwaN1nLf92

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में गिरी महिला यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

अगस्त में हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. जहां एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने एक मध्यम आयु वर्ग के यात्री की जान बचाई थी. खबरों के अनुसार यात्री नम्पल्ली रेलवे स्टेशन ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठा था और चलती ट्रेन के दौरान प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया था. वहां मौजूद कॉन्स्टेबल ने तुरंत प्लेटफॉर्म गैप से उसे खींचकर बाहर निकाल लिया.