VIDEO: यूपी के शामली में बड़ा रेल हादसा टला, दिल्ली–सहारनपुर ट्रैक पर मिला 12 फुट लंबा लोहे का खंभा, जांच शुरू

Delhi–Saharanpur Train News: उत्तर प्रदेश के शामली में दिल्ली–सहारनपुर रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेलवे ट्रैक पर एक 12 फुट लंबा लोहे का खंभा रखा मिला. यदि समय रहते ट्रेन को न रोका जाता, तो यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी.

 इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पायलट ने रोकी ट्रेन

ट्रेन के पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया. अगर पायलट ने तुरंत ब्रेक न लगाया होता, तो दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. यह भी पढ़े: Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, सहरसा से पाटलिपुत्र जा रही जनहित एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी बोगियां- VIDEO

दिल्ली–सहारनपुर ट्रेन को पलटाने की साजिश

खंभे के अलावा, पटरियों पर छोटे-छोटे पत्थर भी मिले

खंभे के अलावा, पटरियों पर छोटे-छोटे पत्थर भी फैले हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से लोहे का खंभा हटवाया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही.

घटना से संबंधित एक वीडियो आया सामने

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी ट्रैक से लोहे का खंभा हटा रहे हैं.

शनिवार रात की घटना

दरअसल शनिवार रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सहारनपुर जा रही ट्रेन संख्या 64021 बलवा गांव के अंडरपास के पास पहुंची. ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। नीचे उतरकर जब उन्होंने जांच की, तो रेलवे ट्रैक पर करीब 12 फीट लंबा लोहे का पाइप रखा हुआ पाया गया.

RPF-GRP जांच में जुटी

अब यह जांच का विषय है कि यह किसी शरारती तत्वों की हरकत थी या फिर किसी की सोची-समझी साजिश. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो की पुष्टि!

इस वीडियो को @SachinGuptaUP ट्विटर हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया है, हालांकि लेटेस्ट न्यूज पोर्टल्स ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है कि यह असली है या कोई पुराना वीडियो या फिर एडिटेट वीडियो है.