हैदराबाद: तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेजी से चल रहा है. सभी राजनेता जनता को लुभाने की जद्दोजहत में जुटे है. सभी दलों के कार्यकर्ता और उम्मीदवारों लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. कहीं बैठकों का दौर चल रहा है तो कहीं जनसभाएं हो रहीं हैं. चुनाव प्रचार में कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहता, सभी उमीदवार अपने विचारों और वादों को जनता तक पहुंचाकर चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में है. इसी क्रम में एक उम्मीदवार के चुनाव प्रचार का तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे विडियो में नेता जी जनता को चप्पल देते हुए नजर आ रहें हैं.
वीडियो में जगतियाल जिले के कोरुतला निर्वाचन क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार अकुला हनुमंत हाथ में चप्पल लेकर चुनाव प्रचार कर रहें हैं. वोटर्स को चप्पल देते हुए अकुला हनुमंत कह रहें है "अगर मैं जीतने के बाद काम नहीं करता हूं, तो आप मुझे चप्पल से मार सकते हैं".
Poll bound #Telangana while witnessing a high decibel campaign, an independent candidate of Korutla constituency has got all attention because of his unique electioneering. He is distributing slipper to voters and promising ‘hit me with slipper if I fail to perform’ pic.twitter.com/z5PYBF5mic
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) November 22, 2018
अकुला हनुमंत का चुनाव प्रचार का यह तरीका निश्चित ही अभी तक किसी भी राजनेता ने नहीं अपनाया होगा. हनुमंत घर-घर जाकर लोगों से विकास का वादा कर रहें हैं और कह रहें है कि अगर मैं अपने वादों को पूरा नहीं कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा. साथ ही वे लोगों को एक-एक चप्पल भी दे रहें है और कह रहें है कि अगर मैं असफल रहा तो आप लोगों को पूरा हक है कि आप मुझे इस चप्पल से मारें.