Viral Video: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप पूरे देश में जारी है. इस महामारी की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. ऐसे में कई लोगों का रोजगार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तो कई लोग भूख से सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं. लोग दो वक्त रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं और भूखे पेट तक सोने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाला वीडियो (Emotional Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर बैठी एक बेसहारा बुजुर्ग महिला को जब भोजन दिया गया तो उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को सेव ह्यूमेनिटी नामक संगठन ने शूट किया था, जिसे आईपीएस दीपांशू काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गईं. वो पैसे दे रही थीं, लेकिन मदद करने वाले ने सहजता से मना किया. बुजुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है, जहां बुजुर्गों को यूं हाशिए पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है. यह भी पढ़ें: Policeman Singing Video: इस पुलिस वाले ने गाया 'भर दो झोली मेरी, इंटरनेट पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया.
बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है. जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है.
Please take care of elderlies! pic.twitter.com/5SQZgBCSot
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक बेसहारा बुजुर्ग महिला बैठी है. महिला को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वो भूखी है और उसे भोजन की जरूरत है. बुजुर्ग महिला को दयनीय अवस्था में देखकर एक शख्स ने उसे भोजन और पानी दिया. शख्स ने जब खाना दिया तो बुजुर्ग महिला इमोशनल हो गई और उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े. हालांकि महिला बेहद खुद्दार निकली, इसलिए उन्होंने खाने के एवज में शख्स को पैसे देने की कोशिश की. शख्स ने पैसे लेने से मना कर दिया तो महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गई.