Viral Video: तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक के पास नाचते दिखे मोर, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, आप भी देखें
तमिलनाडु के रामनाथपुरम के मंडपम इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे मोर नाचते हुए नजर आए. मोर के नाचने का यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
तमिलनाडु: इन दिनों देशभर में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बीते कुछ दिनों से दक्षिण भारत (South India) में भारी बारिश के कारण बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. बारिश (Rainfall) के कारण आई बाढ़ (Floods) और त्रासदी की तस्वीरें आए दिन देखने को मिल रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक के किनारे कई मोर नाचते दिखाई दे रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामनाथपुरम (Ramanathapuram) जिले का है. जहां शनिवार को एक रेलवे लाइन के किनारे कुछ मोर नाचते हुए नजर आए. पंख फैलाकर नाचते हुए मोर के इस वीडियो को मंडपम (Mandapam) इलाके में शूट किया गया है. इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
रेलवे ट्रैक के पास नाचते हुए मोर का वीडियो-
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस नजारे की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने यह भी लिखा है कि काफी समय के बाद दक्षिण भारत से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग: महिला के लिए मसीहा बना पालतू कुत्ता, तेंदुए ने किया हमला तो इस वफादार जानवर ने बचाई उसकी जान
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कर्नाटक और केरल समेत दक्षिण भारत से बाढ़ और त्रासदी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बाढ़ के चलते यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में दक्षिण भारत से आई मोर की ये तस्वीरें दिल को सुकून पहुंचाने के लिए काफी है.