Viral Video: चिलचिलाती गर्मी में न जाने कई वन्यजीव (Wildlife) प्यास से तड़प कर दम तोड़ देते हैं. भीषण गर्मियों में कई प्यासे पशु-पक्षी पानी की तलाश में दर-दर भटकते हैं, ऐसे में कई लोग इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे आते हैं और उन्हें पानी पिलाते हैं. इसी कड़ी में एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें प्यासे नागराज (Thirty Snake) को एक शख्स बोतल (Water Bottle) से पानी पिलाता हुए नजर आ रहा है. बोतल से पानी पीते सांप (Snake Drinking Water From Bottle) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को प्रमोद माधव नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गर्मी से जूझ रहे प्यासे सांप की प्यास बुझाता एक दयालु इंसान.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक वन क्षेत्र के पास शूट किया गया था. इसमें एक शख्स प्यासे नागराज के सामने पानी की बोतल थामे हुए नजर आ रहा है. वह पानी की बोतल को सांप के मुंह के पास झुकाता है, ताकि सांप आसानी से बोतल से पानी पी सके. सांप आसानी से पानी पी सके, इसलिए शख्स बोतल से पानी जमीन पर गिराता है. यह भी पढ़ें: प्यास लगी तो किंग कोबरा को आया गुस्सा, जंगल में छोड़ने से पहले स्नेक रेस्क्यू टीम मे बोतल से ऐसे पिलाया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Kind man seen quenching a snake's thirst battling scorching summer. pic.twitter.com/v2UpVzBfYB
— Pramod Madhav♠️ (@PramodMadhav6) April 22, 2021
गौरतलब है कि प्यासे सांप की पानी पीने में मदद करने के बाद शख्स ने सांप को रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. सांप को पानी पिलाने वाले शख्स की पहचान सेल्वा के रूप में हुई है, जो एक वन्यजीव उत्साही हैं और सांपों को बचाने के काम करते हैं. सेल्वा इंसानी बस्तियों में दाखिल होने वाले सांपों को रेस्क्यू करते हैं और उन्हें पास के वन्य क्षेत्रों में सुरक्षित रूप से छोड़ देते हैं.