तमिलनाडु: 23 वर्षीय लड़के ने अपनी तीन पहिए की टेम्पो को कन्वर्ट किया घर में, सभी सुविधाओं से है लैस
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Wikimedia Commons)

तमिलनाडु: दुनिया में ऐसे लोग हैं जो एक्पेरिमेंट्स करते रहते हैं और कभी कभी उनका एक्पेरिमेंट्स इतना सफल साबित होता है कि वे दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाते हैं. ऐसा ही एक लड़का है तमिलनाडु का एनजी अरुण प्रभु (NG Arun Prabhu) प्रभु अपने तीन पहिए के टेम्पो पर एक्पेरिमेंट कर बहुत ज्यादा फेमस हो चुके हैं. प्रभु तमिलनाडु के नामक्कल जिले के रहने वाले हैं और वे एक आर्किटेक्चर हैं. 23 वर्षीय प्रभु ने अपने तीन पहिए के टेम्पो को घर में कन्वर्ट कर दिया है. वो जहां भी जाते हैं अपने घर को साथ लेकर जाते हैं. प्रभु का घर छोटा जरुर है, लेकिन इसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें मॉड्यूलर किचन, बाथरूम, बेडरूम मौजूद है. प्रभु ने इस घर को खुद डिजाइन किया है. उन्होंने इस घर को अपनी तीन पहिए की टेम्पो में बनाया है. ये सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन यही सच है.

एक इंटरव्यू में प्रभु ने बताया कि मोबाइल होम बनाने की प्रेरणा उन्हें चेन्नुई से डिग्री लेने के दौरान झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को देखकर मिली. वे अपने परिवार में पहले ग्रजुएट व्यक्ति हैं. अरुण का पूरा परिवार बिजनेस से जुड़ा हुआ है. प्रभु ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बीच साफ़ सफाई की कमी होती है, इसी गंदे वातावरण में उन्हें खाना पकाना और खाना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: टिहरी झील में बना 2.5 करोड़ का चलता-फिरता रेस्तरां 'मरीना' पानी में डूबा

अरुण प्रभु ने बताया कि, मैंने चेन्नई में बहुत सारे ऑटो को मोबाइल होम में कन्वर्ट हुए देखा है. लोग ऑटो में ही रात बिताते हैं. यह सब देखकर उन्होंने अपने टैलेंट का इस्तेमाल किया. अरुण ने अपने तीन पहिए के मोबाइल होम का पेटेंट कराने के लिए आवेदन दे दिया है.