दुनिया भर में 24 घंटे को एक दिन के तौर पर माना जाता है और दुनिया भर की तमाम घड़ियां (Clock) 24 घंटे का समय दिखाती हैं, जिसमें दो बार बारह बजते हैं. रात में जब 12 बजते (12 O clock) हैं तो दिन और तारीख बदल जाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर किसी घड़ी में 12 ही न बजे तब क्या होगा? अब आप कहेंगे कि ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि कोई घड़ी 12 बजे का समय ही न दिखाए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी रहस्यमयी घड़ी (Mysterious Clock) मौजूद है, जिसमें कभी 12 नहीं बजते है. यहां तक कि इस घड़ी से 12 नंबर भी गायब है.
दरअसल, यह अजीबो-गरीब घड़ी स्विटजलैंड (Switzerland) के सोलोथर्न शहर (Solothurn Town) में मौजूद है और इस घड़ी से जुड़ी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. यह रहस्यमय घड़ी सोलोथर्न शहर के टाउन स्क्वेयर पर लगी हुई है, जिसमें सिर्फ 11 अंक ही हैं, जबकि 12 नंबर गायब है. हालांकि इस घड़ी के अलावा यहां कई और भी घड़ियां हैं जिनमें 12 नहीं बजते. यह भी पढ़ें: Video: जापान का ऐसा वीरान गांव जहां नहीं है एक भी बच्चा, यहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग, पुतलों की मदद से करते हैं अपना अकेलापन दूर
इस शहर की हर चीज जुड़ी है नंबर 11 से-
इस घड़ी में सिर्फ 11 अंक का होना इस बात की ओर इशारा करता है कि यहां के लोगों को 11 नंबर से से कितना लगाव है. यहां हर चीज आपको 11 नंबर के ईर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी. इस शहर में चर्च और चैपलों की संख्या 11 है. यहां के मुख्य चर्च को 11 साल में बनाया गया था, इसमें मौजूद सीढ़ियों पर 11 पंक्तियां है. इसके अलावा इस चर्च में 11 दरवाजे और घंटियों की संख्या भी 11 है. यहां मौजूद ऐतिहासिक चीजों, संग्रहालय और टॉवर की संख्या भी 11 ही है. इतना ही नहीं यहां के लोग अपने 11वें जन्मदिन को बेहद खास तरीके से मनाते हैं.
11 नंबर से जुड़ी सदियों पुरानी मान्यता-
रहस्यमय घड़ी से लेकर शहर की हर चीज से 11 नंबर के जुड़े होने को लेकर एक सदियो पुरानी मान्यता प्रचलित है. कहा जाता है कि प्राचीन समय में काफी मेहनत करने के बावजूद इस शहर में रहने वाले लोगों के जीवन से खुशी गायब थी. कुछ समय बाद इस शहर में स्थित पहाड़ियों से एल्फ आने लगे और लोगों का हौसला बढ़ाने लगे. मान्यता है कि एल्फ के आने के बाद से यहां के लोगों का जीवन खुशियों से गुलजार हो गया. यह भी पढ़ें: घोड़े की तरह तेज दौड़ती और कूदती है नॉर्वे की यह महिला, अपने हैरतअंगेज कारनामों से मचाया इंटरनेट पर तहलका, देखें वायरल वीडियो
यहां की प्रचलित किस्से-कहानियों के अनुसार, जर्मन भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है. कहा जाता है कि एल्फ के पास अलौकिक शक्तियां होती हैं, जिससे व्यक्ति का जीवन बदल सकता है. तब से एल्फ से जुड़े 11 नंबर को सोलोथर्न के लोगों ने अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया, इसलिए इस शहर की हर चीज 11 नंबर से जुड़ी हुई है. यहां तक कि घड़ी में भी सिर्फ 11 अंक ही हैं और यह सिर्फ 11 बजे तक का ही समय दिखाती है.