पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत ने आज सीमा (LOC) पार करके करारा जवाब दिया है. भारतीय वायुसेना ने आज तड़के 3.30 बजे अपने फाइटर जेट मिराज-2000 से आतंकियों के ठिकानो पर हजार किलो के बम गिराए. इस कारवाई में सीमापार चल रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप तबाह हुए है. साथ ही करीब 200-300 आतंकी भी मारे गए है.
जानकारी के मुताबिक करीब 21 मिनट तक मिराज-2000 पाकिस्तान में रहकर मुजफ्फराबाद और बालाकोट-चकोटी के जैश के आतंकी ठीकानों को तबाह किया. वहीं भारतीय वायुसेना के इस शौर्य के बाद देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर देशभक्ति से जुड़े स्टिकर और GIFs जमकर शेयर कर रहे है. वाट्सएप पर विक्की कौशल की उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक जीआईएफ और स्टिकर खूब वायरल हो रहा है.
यहां से आप हाउज़ द जोश और ऐसे अन्य व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं- https://bit.ly/2H2TRAe
व्हाट्सएप के लिए हिंदी स्टिकर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://bit.ly/2H1hPfj
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया. इस हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे. पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की खुद जिम्मेदारी ली थी.
कल केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेनाओं प्रमुख के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में नापाक पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए यह कड़ा फैसला लिया गया होगा.