Stunt on BEST Bus in Mumbai Video: बांद्रा में बेस्ट बस के पीछे खड़े होकर सफर करते दिखे दो छात्र, स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
बेस्ट बस के पीछे खड़े होकर सफर करते छात्र (Photo Credits: X)

Stunt on BEST Bus in Mumbai Video: वायरल हो रहे एक वीडियो में मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) स्थित कार्टर रोड (Carter Road) इलाके में दो युवकों को खतरनाक तरीके से चलती BEST बस के पीछे खड़े होकर सफर करते हुए देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि कैसे ये दोनों छात्र बस के पीछे एक छोटे से किनारे पर खिड़की के निचले हिस्से को पकड़कर खड़े हैं. बताया जा रहा है कि स्टंट (Stunt) करने या कुछ अलग कर दिखाने की कोशिश में दोनों युवक छोटी सी जगह पर खड़े हो गए. वीडियो को बांद्रा बज़ द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने मुंबई पुलिस से दोनों युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. यह भी पढ़ें: Stunt Goes Wrong: चीन में फाइव-नेशन रॉयल सर्कस में 'ग्लोब ऑफ डेथ' बाइक स्टंट हुआ गलत, स्टंटमैन में लगी आग (देखें वीडियो)

देखें वीडियो-