Stunt in a Sari! साड़ी (Sari) भारतीय महिला (Indian Woman) का सबसे लोकप्रिय परिधान है, बावजूद इसके अधिकांश महिलाओं के लिए साड़ी पहनना आसान नहीं लगता है. कई महिलाएं किसी विशेष अवसर पर साड़ी पहनती हैं, क्योंकि साड़ी पहनने के बाद कुछ महिलाओं के लिए काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में क्या आप साड़ी पहनकर किसी महिला द्वारा बैकफ्लिप या समसॉल्ट (Somersault) किए जाने की कल्पना कर सकते हैं? जी हां, इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला साड़ी पहनकर आसानी से फ्लिप (Flip) कर रही है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय योग गोल्ड मेडलिस्ट (International Gold Medalist) मिली सरकार (Mili Sarkar) ने साड़ी में समसॉल्ट जैसी कलाबाजी दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और लोग उसकी इस कलाबाजी के कायल हो गए हैं. साड़ी में स्टंट (Stunt in Sari) करती मिली सरकार का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी महिला ने साड़ी में कलाबाजी दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित किया है. इससे पहले सितंबर महीने में साड़ी नें हूप डांस करने का दिल्ली से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो ने न सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, बल्कि दूसरी महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित भी किया था. पारंपरिक पोशाक में शानदार फ्रंट फ्लिप करते हुए नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जिम्नास्ट पारुल अरोड़ा का वीडियो भी वायरल हुआ था. इससे भी पहले एक महिला का धीमी गति में आसानी से हवा में छलांग लगाने का वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर चुका है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन के भीतर लड़के ने दिखाया गजब का स्टंट, Backflip कर रहे बच्चे का वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल वीडियो-
Women can do everything that men can and they even do it better. They also can do many things that men cannot.
Meet Mili Sarkar, the woman whose backflip in a saree is breaking the Internet. She’s a Powerhouse of Talent! #womenempowerment #WomensRights pic.twitter.com/pNyeBloOCh
— Aakash Ranison (@aakashranison) November 30, 2020
बहरहाल, इन सभी महिलाओं की तरह मिली सरकारी ने भी अपनी इस हैरान करने वाली कलाबाजी से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को आश्चर्यचकित कर दिया है. वीडियो को इतनी ज्यादा प्रतिक्रिया मिली कि यह ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है और लोग मिली सरकार की इस प्रतिभा के कायल हो गए हैं.