चीन में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मकड़ी, देखें वायरल वीडियो
अगर आपको मकड़ी देखकर डर लगता है तो चीन में देखे गए इस मकड़ी को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंसानी चेहरे वाली इस अनोखी मकड़ी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. चाइना डेली के अनुसार, इस अनोखी मकड़ी को चीन के हुनान प्रांत में देखा गया है. हुनान प्रांत में एक महिला के घर में लगे पौधे पर इस इंसानी चेहरे वाली मकड़ी को रेंगते हुए देखा गया था.
अगर आपको मकड़ी (Spider) देखकर डर लगता है तो चीन (China) में देखे गए इस मकड़ी को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंसानी चेहरे (Human like Face) वाली इस अनोखी मकड़ी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर हलचल मचा दी है. चाइना डेली के अनुसार, इस अनोखी मकड़ी को चीन के हुनान (Hunan) प्रांत में देखा गया है. हुनान प्रांत में एक महिला के घर में लगे पौधे पर इस इंसानी चेहरे वाली मकड़ी को रेंगते हुए देखा गया था. यह दावा किया जाता है कि मकड़ी जहरीली (Poisonous) होती है और यह अनोखी मकड़ी भी अन्य साधारण मकड़ी की तरह जहरीली होती है. इस विचित्र प्राणी ने इंटरनेट (Internet) पर मौजूद लोगों को चौंका कर रख दिया है.
चीन के पीपुल्स डेली द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इंसानी चेहरे वाली इस मकड़ी को करीब से देखा जा सकता है. यह वीडियो 16 जुलाई को शेयर किया गया था. ट्विटर पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स इसे 'न्यू स्पाइडर-मैन' बता रहे हैं. यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के युवक ने खोजी मकड़ी की नई प्रजाति, करगिल के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर किया नामकरण
देखें वीडियो-
बता दें कि इससे पहले भारत में भी इंसानी चेहरे वाली एक मकड़ी देखी गई थी. दिसंबर 2018 में असम में इस तरह की एक मकड़ी देखी गई थी. असम के लोगों ने भी इसे 'स्पाइडर मैन' नाम दिया था.