जर्नलिस्म कोई आसान काम नहीं है, खासकर ऑन-एयर पत्रकारों के लिए. क्राइम घटनास्थल से लेकर सड़क पर आने जानेवाले लोगों के बीच बोलने तक जर्नलिस्ट को कई डर का सामना करना पड़ता है. एक अपराध स्थल के बीच में होने से लेकर सड़क पर आने वाले लोगों के साथ बोलने तक, उन्हें कई लोगों को डर का सामना करना पड़ता है और कैमरे के सामने बहुत कुछ फेस करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर सारा कैवटे (Sarah Cawte) के साथ रिपोर्टिंग के दौरान हुआ, वो ऑन एयर रिपोर्टिंग कर रहीं थीं, तभी उनके कंधे पर अचानक से एक सांप आकर गिर गया और उनके माइक को काटने की कोशिश करने लगा. इस दौरान सारा काफी घबरा गई थीं, लेकिन रिपोर्टिंग की वजह से अपने डर को छुपाने की कोशिश कर रहीं थी.
इसके बाद भी सारा सांप के साथ अपनी रिपोर्टिंग करने में कामयाब रहीं. उन्हें सुरक्षा निर्देश दिए गए थे कि वो हिले न उन्हें कुछ नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने सांपों की सुरक्षा के बारे में रिपोर्टिंग की और बताया कि कैसे सांप अक्सर इंसानों से ज्यादा डरते हैं. यह भी पढ़ें: जब सांप की वजह से रोकना पड़ा विदर्भ और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्राफी मैच, ऐसे निकला गया बाहर (देखें वीडियो)
देखें वायरल वीडियो:
रिपोर्टिंग के बाद एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि उन्हें सांप के काटने से बहुत डर लगता है, इसके बावजूद उन्हें जो शॉट देना था वो देने में कामयाब रहीं. उसके बाद मैंने स्नेक हैंडलर को उसे अपने से दूर ले जाने को कहा.