Smart Elephant Video: सोलर की जालियों को पार करने के लिए हाथी ने उठाया समार्ट कदम, देखिए कैसे क्रॉस की जाली

हाथी दुनिया के सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस बात का प्रमाण है. भारतीय वन सेवा के सुशांत नंदा ने एक हाथी की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. जिसमें हाथी सोलर की जालियों को बड़े ही स्मार्ट तरीके से पार करता हुआ दिखाई दे रहा है.

जाली पार करता हुआ हाथी (Photo Credits: ANI)

हाथी (Elephant) दुनिया के सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस बात का प्रमाण है. भारतीय वन सेवा के सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने हाथी की एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. जिसमें हाथी सोलर की जालियों को बड़े ही स्मार्ट तरीके से पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में घास के मैदान में एक हाथी सोलर की जालियों के पास चला गया और उसे पार करने के लिए रास्ता तलाश करते हुए दिखाई दे रहा है. यह हाथी बड़ा ही स्मार्ट है, और आखिर में उसने जालियों को पार करने के लिए रास्ता ढूंढ ही लिया. थोड़ी देर बाद, हाथी नीचे झुक गया और सौर के बाड़ के डंडे के बीच में जाकर झुककर दूसरी तरफ चला गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: इस हथिनी ने 'नमों नमों जी शंकरा' गाने पर किया डांस, क्लिप देख बन जाएगा आपका दिन, देखें वीडियो

आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा,'"इसमें प्रकृति को शामिल करना मुश्किल है. हाथी ने खुद के स्टाइल से सौर की जालियों को पार किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से कोई इंसान किसी बेड या चारपाई के नीचे घुसने के लिए झुकता है, उसी तरह हाथी में नीचे झूक कर बड़ी ही स्मार्टनेस से जाली पार की. इससे समझ में आता है कि हाथी कितने स्मार्ट जानवर होते हैं.

देखें वीडियो:

इस वीडियो को अब तक 25,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट्स सेक्शन में हाथी की स्मार्टनेस की बहुत बड़ाई की है. इस वीडियो पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने हाथी के इस स्मार्ट मूव को अमेजिंग कहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "वे सुपर इंटेलिजेंट जानवर हैं. जहां मैं रहता हूं, वहां हाथी एंट्री के लिए पोल तोड़ने के लिए उन पर लकड़ी के लॉग फेंकते हैं.

Share Now

\