Viral Video: आमतौर पर आपने जंगल के राजा शेर (Lion) और चीता (Cheetah) जैसे जानवरों (Animals) से अन्य जंगली जानवरों (Wild Animals) को डरकर भागते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी इसके विपरित शेर या चीते को किसी अन्य जानवर से डरकर भागते हुए देखा है. ऐसा आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि जंगल के राजा शेर (King of Forest) से तो अच्छे-अच्छे जानवर भी खौफ खाते हैं, जबकि चीता अपनी तेज रफ्तार और चतुराई से शिकार करने के लिए जाना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में चीता को लंगूरों के झुंड से डरकर भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं आगे एक शेर भी लंगूर (Baboon) को देख दुम दबाकर भागता नजर आता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 2020 में कुछ भी हो सकता है. 1 दिसंबर की सुबह शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.7k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर दो जंगली Gaur के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, एक-दूसरे पर सींगों से किया हमला, फिर… देखें हैरान करने वाला वीडियो
देखें वीडियो-
Anything can happen in 2020☺️ pic.twitter.com/aKnY9BDMKz
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 1, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता नदी के पास पानी पीने के लिए आता है, लेकिन तभी उसके पास एक-एक कर लंगूरों का झुंड पहुंच जाता है. चीता के पानी पीने से पहले ही लंगूरों का झुंड उसे घेर लेता है, जिसे देख चीता घबरा जाता है और वहां से तेज रफ्तार के साथ भाग निकलता है. कुछ दूर तक लंगूर भी चीता का पीछा करते दिखाई देते हैं. वहीं वीडियो में आगे एक शेर के सामने अचानक लंगूर आ जाता है, जिसे देख शेर भी बचने के लिए यहां-वहां भागने की कोशिश करता है.