Shocking! अमेरिका में शख्स ने मशरूम का रस निकालकर उसे अपनी बॉडी में किया इंजेक्ट, कुछ ही घंटों में हुआ ऐसा हाल कि…
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Psychedelic Mushroom: मशरूम की सब्जी (Mushroom) या फिर इससे बने अन्य व्यंजनों को अधिकांश लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने मशरूम के रस (Mushroom Juice) को सुई की मदद से अपने शरीर में इंजेक्ट किया हो और अगर कोई ऐसा करता है तो इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं? भले ही ऐसी किसी घटना के बारे में आपने पहले कभी न सुना हो, लेकिन अमेरिका (America) के नेब्रास्का से एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के नेब्रास्का में एक 30 साल के शख्स ने मशरूम का रस निकालकर सुई की मदद से अपनी बॉडी में इंजेक्ट (Inject) कर लिया. इसके कुछ ही घंटे बाद जो हुआ वो बेहद हैरान करने वाला था. दरअसल, मशरूम के रस को इंजेक्ट करने के कारण उसकी नसों में मशरूम उगने लगा, जिसी वजह से शख्स के ऑर्गन फेल (Organ Failure) होने तक की नौबत आ गई.

हालांकि जैसे-तैसे डॉक्टर उसकी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उसे डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि शख्स को कई सालों तक एंटीफंगल दवाइयों (Antifungal Medicines) का सेवन करते रहना होगा. बताया जाता है कि शख्स बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है, जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहता है. शख्स का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उसे साइकेडेलिक मशरूम (Psychedelic Mushroom) खाने की सलाह दी थी, ताकि उसमें मौजूद साइलोसाइबिन नामक तत्व उसके दिमाग को शांत रखने में मदद कर सके, लेकिन शख्स ने साइकेडेलिक मशरूम को उबालकर उसका पानी छान लिया और फिर सुई से अपनी नसों में इंजेक्ट कर लिया. यह भी पढ़ें: UP: अलीगढ़ में मरीज के पेट से निकाला गया 24 किलो का ट्यूमर, JNMC के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

करीब दो दिन तक शख्स का थकान महसूस होती रही और वह खून की उल्टिंया करने लगा. इसके साथ ही उसे पीलिया और डायरिया भी हो गया, जब वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों की जांच में जो पता चला वह बेहद चौंकाने वाला था. दरअसल, मशरूम का रस इंजेक्ट करने की वजह से उसकी नसों में मशरूम उगने लगे थे, जिसके कारण उसे लिवर में घाव हो गया और उसके ऑर्गन फेल होने की कगार पर पहुंच रहे थे. शख्स को फौरन वेंटिलेटर पर रखा गया और उसके खून को बदला गया. शरीर में बचे हुए खून से टॉक्सिन्स को निकालने के बाद शख्स को करीब 22 दिन बाद डिस्चार्ज किया गया और उसे एंटीफंगल दवाओं को कई सालों तक खाने की नसीहत दी गई. यह भी पढ़ें: 9 साल की सौम्या को मिला जीवनदान: Birla Hospital में सर्जन सिर से ट्यूमर निकालता रहा, वह पियानो बजाती रही

साइकेडेलिक मशरूम को इंजेक्ट करने के बाद शरीर में हुए दुष्प्रभावों की रिपोर्ट जर्नल ऑफ द एकेडेमी ऑफ कंसल्टेशन लायसन साइकेट्री में प्रकाशित की गई. गौरतलब है कि डॉक्टर ने मरीज को साइकेडेलिक मशरूम खाने की सलाह दी थी, क्योंकि यह मानसिक बीमारियों से लड़ने में मदद करता है, इसलिए इसे मैजिक मशरूम भी कहते हैं. यह डिप्रेशन और एंजायटी को खत्म करने में सहायक होता है. इसके अलावा इस मशरूम का इस्तेमाल कैंसर के उन मरीजों के इलाज में भी किया जाता है जो मानसिक तौर पर कमजोर महसूस करते हैं या फिर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. हालांकि इसके पकाकर खाने की सलाह दी जाती है.