Shocking! विशालकाय अजगर के पेट से निकाला गया 5 फुट का घड़ियाल, विचलित करने वाला वीडियो हुआ वायरल
अजगर का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीब पांच फुट के घड़ियाल को निगल जाता है, जिससे अजगर का पेट फूल जाता है. हालांकि बाद में उसके पेट को चीरकर घड़ियाल को बाहर निकाला जाता है. विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में अजगर (Python) एक ऐसी प्रजाति है, जो जहरीली न होने के बावजूद बेहद खतरनाक मानी जाती है. अजगर अपने विशालकाय शरीर से किसी भी शिकार को जकड़कर उसे पल भर में मौत के घाट उतार सकते हैं, इसके अलावा वो बड़े से बड़े जानवर को पल भर में निगल भी सकते हैं. अजगर द्वारा विभिन्न जानवरों को निगले जाने के कई हैरान करने वाले वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. अब अजगर (Python) का एक और हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो करीब पांच फुट के घड़ियाल (Alligator) को निगल जाता है, जिससे अजगर का पेट फूल जाता है. हालांकि बाद में उसके पेट को चीरकर घड़ियाल को बाहर निकाला जाता है. विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की बताई जा रही है, जहां बर्मीज अजगर के भीतर करीब 5 फुट का घड़ियाल मिला. न्यूजवीक के अनुसार, 18 फुट के अजगर को नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने पकड़ा था और फिर उसे मृत्यु दी गई. अजगर के पेट को चीरकर उसके भीतर से घड़ियाल को निकाला गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय अजगर ने दबोची शख्स की गर्दन, छुड़ाने की कोशिश करने पर खोल दिया बड़ा सा मुंह
देखें वीडियो-
विचलित कर देने वाले इस वीडियो को जियोसाइंटिस्ट रोजी मूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि वैज्ञानिक अजगर के पेट खोलने से पहले मुआयना कर रहे हैं और फिर वो अजगर के पेट को चीरकर उसके पेट से पूरा घड़ियाल निकालते हैं. जियोसाइंटिस्ट का कहना है कि बर्मीज अजगरों को फ्लोरिडा में मृत्यु दिए जाने की जरूरत है, क्योंकि ये बहुत से जंगली जानवरों के लिए खतरा बन गए हैं.