Viral Video: दूसरी तरफ जाने के लिए नन्हे शेरों ने अपनी मां के साथ पानी को ऐसे किया पार, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों, पशु, पक्षियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शेरनी और उसके नन्हे बच्चों का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी इन नन्हे शावकों पर प्यार आ जाएगा. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: जंगल में रहने वाले प्राणियों का जीवन बेहद अलग होता है. वन्य जीवों (Wildlife) से प्यार करने वाले लोग अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो देखना पसंद करते हैं या फिर उनके जीवन को करीब से देखकर प्रकृति की इस रचना का लुत्फ उठाते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों, पशु, पक्षियों के अनगिनत वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शेरनी (Lioness) और उसके नन्हे बच्चों (Lion Cubs) का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी इन नन्हे शावकों पर प्यार आ जाएगा. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जब संदेह में हो, अपनी मां का अनुसरण करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 43.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 647 लोगों ने रीट्वीट और 4,841 लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: जब भैंसों के झुंड से अकेली शेरनी ने ले लिया पंगा, Viral Video में देखें क्या हुआ उसका हाल
देखें वीडियो-
इस वायरल वीडियो में एक शेरनी के पीछे उसके कई बच्चे दिखाई दे रहे हैं. सबसे आगे खड़ी शेरनी एक जलमार्ग को पार करती दिख रही है. अपनी मां का अनुसरण करते हुए नन्हे शावक भी एक-एक कर उस जलमार्ग को पार करने लगते हैं. हालांकि ये नन्हे शेर अपनी मां को रास्ते पर चलते देख थोड़े भ्रमित जरूर होते हैं. लेकिन आखिर में वो अपनी मां का अनुसरण करते हुए जलमार्ग को पार करते हैं और दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब होते हैं.