Viral Video: जंगल में जिस तरह से टाइगर (Tiger) की दहाड़ सुनकर पूरा जंगल कांपने लगता है, उसी तरह से बाघिन से भी दूसरे जानवर खौफ खाते हैं. बेशक, जंगल में शेर और बाघ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों की हुकूमत चलती है, लेकिन पानी में मगरमच्छ (Crocodile) राज करता है, इसलिए उसे पानी का दैत्य भी कहा जाता है. मगरमच्छ पानी के अंदर और बाहर अपने शिकार का काम तमाम करने के लिए जाना जाता है, लेकिन जरा सोचिए अगर बाघ और मगरमच्छ का आमना-सामना हो जाए तो उसमें किसकी जीत होगी? इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) से हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रणथंभौर की रानी बाघिन रिद्धि एक झील के किनारे मगरमच्छ को देखकर उस पर धावा बोल देती है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
इस अद्भुत दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पर्यटकों का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो यह था कि रिद्धि ने मगरमच्छ पर हमला करने का शानदार प्रयास किया था. इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- लुभावनी लड़ाई, बाघिन रिद्धि ने मगरमच्छ पर हमला किया. यह भी पढ़ें: Tigers Fight Viral Video: वर्चस्व को लेकर हुई दो बाघों के बीच भयंकर लड़ाई, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि पर्यटकों के लिए यह दृश्य साधारण नहीं था, क्योंकि रिद्धि ने अपने शक्तिशाली शरीर और जन्मजात शिकारी प्रवृत्ति की मदद से इस हमले को कुशलतापूर्वक अंजाम देने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिद्धि शुरुआत में धीरे-धीरे झील के किनारे चलती है, जहां उसे मगरमच्छ दिखाई देता है. मगरमच्छ को देखते ही रिद्धि उस पर हमला करने के लिए दौड़कर झपट्टा मारती है, लेकिन पलक झपकते ही मगरमच्छ झील के अंदर गायब हो जाता है.