भुवनेश्वर: स्कूल की छात्रा के साथ यौन शोषण करने को लेकर ओडिशा के मयूरभंज से एक बड़ी खबर है. यहां एक स्कूल का चपरासी एक लड़की का पिछले कुछ दिन से यौन शोषण कर रहा था. इसकी शिकायत छात्रा द्वारा अभिभावकों से करने पर परिवार वाले स्कूल के चपरासी द्वारा छात्रा के साथ यौन शोषण करने की बात सुनकर आग बबूला हो गए. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ स्कूल में जा धमके और चपरासी को स्कूल के बाहर गेट से बांधकर जूते चप्पल से जमकर पीटने लगे.
स्थानीय लोगों द्वारा चपरासी को पीटते देख स्कूल के हेड मास्टर चपरासी को बचाना चाहें लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियों वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा रहा है गुस्से में आग बबूला लोग पहले चपरासी का पिटाई करते है इसके बाद स्कूल के हेड मास्टर मास्टर को भी पीटने लगते है. यह भी पढ़े: चौथी के छात्र का सीनियर्स ने किया यौन शोषण, टीचर बोलीं- क्यूट हो कोई भी छेड़ेगा
वहीं इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचान मिलने के बाद पुलिस आनन- फानन में घटना स्थल पहुंच दोनों को स्थानीय लोगों से छुड़ाकर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई.